
रामप्रसाद आत्महत्या प्रकरण : सीएम की फटकार, अवैध इमारत पर चला पीला पंजा
जयपुर। सुभाष चौक इलाके में रामप्रसाद आत्महत्या मामले के बीच सीएम अशोक गहलोत की फटकार के बाद हैरिटेज नगर निगम जागा। निगम जाप्ता सुबह अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंचा तो लोगों का विरोध झेलना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी और निगम सतर्कता उपायुक्त नीलकमल मीना को घेरने की कोशिश की, हालांकि पुलिस जाप्ते ने सतर्कता उपायुक्त को अपनी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित निकाला। करीब डेढ़ घंटे बाद निगम ने पुलिस के आला अफसरों और भारी जाप्ते के बीच कार्रवाई शुरू की। वहीं रामप्रसाद के आत्महत्या मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी कूद गए।
मृतक रामप्रसाद के मकान पर कार्रवाई करने और पास में निर्माणाधीन अवैध इमारत को छोड़ने के मामले को लेकर सीएम गहलोत ने नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि सीएम ने निगम अफसरों को फटकार लगाई। इसके बाद सुबह निगम दस्ता पुलिस बल के साथ इस इमारत पर कार्रवाई करने पहुंचा। इस दौरान लोगों ने निगम सतर्कता उपायुक्त का विरोध शुरू कर दिया और उसे घेरने लगे, लोगों का आक्रोश देख सतर्कता उपायुक्त नीलकमल मीना को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंचे और पुलिस जाप्ता तैनात किया। तब जाकर निगम ने कार्रवाई के लिए तीन जेसीबी और एक लोकंडा मशीन मंगवाई और कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले लोकंडा मशीन से छत को पंचर करना शुरू किया, वहीं जेसीबी से अवैध इमारत की दीवारों को तोड़ना शुरू किया। निगम अफसरों की मानें तो पूरी इमारत को ध्वस्त करने तक कार्रवाई जारी रहेगी।
सतर्कता उपायुक्त को सुरक्षा घेरे में निकाला
कार्रवाई के लिए पहुंचे सतर्कता उपायुक्त नीलकमल पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और घेराबंदी कर दी। इस पर पुलिस के सुरक्षा घेरे में उन्हें गाड़ी तक पहुंचाकर रवाना किया। हालांकि उनकी गाड़ी को फिर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला।
यह भी पढ़ें : जयपुर दुनिया का इकलौता शहर, जहां जीवंत है हैरिटेज
किरोड़ी लाल मीणा बैठे धरने पर
उधर सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी धरने में पहुंचे। किरोड़ी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मामले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने मृतक रामप्रसाद के परिजनों को मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने की मांग उठाई। सांसद ने कहा कि भरतपुर के जुनैद और नासिर हत्याकांड की तर्ज पर मुआवजा दिया जाए। आगामी रणनीति पर किरोड़ी ने कहा कि यहां बैठी कमेटी जो तय करेगी, उसी अनुरूप आंदोलन किया जाएगा।
Published on:
18 Apr 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
