शिमला पहुंची 'हिम दर्शन एक्सप्रेस',शिमला पहुंची 'हिम दर्शन एक्सप्रेस'
भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को नए साल और क्रिसमस का तोहफा दिया है। रेलवे ने 25 दिसंबर से नई ट्रेन हिम दर्शन एक्सप्रेस की शुरुआत कर दी है। बतादें कि हिम दर्शन एक्सप्रेस में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो यात्रियों को इसकी सवारी करने के लिए मजबूर करेंगे।
-बर्फबारी का उठा सकेंगे लुत्फ़
फर्स्ट क्लास डिब्बों, पारदर्शी विस्टाडोम कोच के जरिए आप शिमला की हसीनवादियों को निहारते हुए सफर कर सकते हैं। आप इस ट्रेन से सफर के दौरान बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते
हैं। सफर के दौरान पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और उसकी खुबसूरती को निहार सकते हैं। फिलहाल यह ट्रेन एक साल यानी 24 दिसंबर 2020 तक चलेगी। आइए बात करें ट्रेन की खासियत की तो इस ट्रेन में 6 एसी विस्टाडोम कोच और एक एसी कोच है। इनमें चारों तरफ बड़े-बड़े शीशे लगे हुए हैं, जिसके जरिए आप बाहर की सुंदरता देख कर सफर का आनंद उठा सकते हैं।
-ये है ट्रेन की ख़ासियत
इस ट्रेन के एक विस्टाडोम कोच में 15 यात्री सफर कर सकते हैं तो वहीं एसी फर्स्ट क्लास कोच में 14 यात्री सफर कर सकते हैं। ट्रेन के हर कोच में एसी, यूपीवीसी विंडो, विंडो रोलर लगे हैं। वहीं
एडजस्ट होने वाली सीटें आपके सफर को आरामदायक बनाएगी। हर कोच में एलईडी लाइट और चार्जिंग प्वाइंट है। अगर किराए की बात करें तो इस ट्रेन का किराया 630 रुपया रखा गया है।
हिमदर्शन एक्सप्रेस कालका रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजे खुलेगी और 12 बजकर 55 मिनट पर शिमला पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन शिमला से 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी और 9 बजकर 15 मिनट पर कालका रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अगर आप भी शिमला की हसीनवादियों का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो यह ट्रेन आपके के लिए बेहतर साबित होगा।
Published on:
25 Dec 2019 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
