7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर में गंगा सहित सात तीर्थ स्थानों से लाया जा रहा पवित्र जल, 12 अगस्त को होगा शिव का महाभिषेक

वेद मन्त्रों से स्तुति होगी। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक भगवान शिव का महा शिव अभिषेक किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। सोडाला नंदपुरी स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव हनुमान मंदिर में 2 अगस्त को हरिद्वार से लाए जा रहे गंगाजल, तीर्थों के जल और दिव्य औषधियों से महा शिव अभिषेक और आराधना का आयोजन होगा। मुख्य आयोजक पंकज ओझा एवं गब्बर कटारा ने बताया कि यह कार्यक्रम अवधेश दास महाराज के सानिध्य में सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर, स्वेज फॉर्म, सोडाला में सुबह 5 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार हिन्दू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। शिव भक्तों के लिए यह दिन अलौकिक महत्व रखता है। क्योंकि इस दिन किए गए शिव अभिषेक और आराधना से भगवान शिव अपने भक्तों पर अपार कृपा बरसाकर उनके सभी दुःख-दर्द हर लेते हैं।

इस दौरान वेद मन्त्रों से स्तुति होगी। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक भगवान शिव का महा शिव अभिषेक किया जाएगा। इस अभिषेक में 7 तीर्थों का जल उपयोग में लिया जायेगा जिसमें गंगाजल, कैलाश मानसरोवर का जल, गंगासागर का जल, रामेश्वरम का जल, नर्मदा का जल, सरयू नदी का जल, पुष्कर का जल, और दिव्य औषधियों जैसे नाग केशर प्रियंगु, भांग, शमी पत्र, आंकड़ा एवं सात प्रकार के रस एवं दुग्ध धारा से अभिषेक होगा