29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर कार का टायर फटा, तो ट्रक ने रौंद दिया, बच्ची को छोड़ पूरा परिवार खत्म, दादा-दादी और माता-पिता के शवों के पास रोते-रोतेसो गई बच्ची

Big Road accident: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माता, पिता और दादा, दादी के शवों के पास बैठी तीन साल की मासूम रोए जा रही थी। पूरा परिवार नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन करने जा रहा था।

2 min read
Google source verification
bhilwara_news_photo_2023-09-05_11-58-25.jpg

Big Road accident: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कार सवार छह लोगों में से चार की मौत हो गई। मरने वालों में माता, पिता, और बेटा और बहू शामिल है। कार चला रहे चालक को चोटें आई हैं। वहीं तीन साल की एक मासूम बच्ची इस हादसे में बाल बाल बची है। उसे हल्की खरोंच आई है। जिस समय पुलिस ने कार से लाशों को निकाला तो बच्ची अपने माता पिता और परिवार के सदस्यों के शवों के बीच रो रही थी।

हादसा रौंगटे खड़े करने वाला था। मौके पर पहुंची भीलवाड़ा जिले की पुर थाना पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा से गुजर रहे अजमेर - चित्तौड़गढ़ हाईवे पर मंगलवार सवेरे यह हादसा हुआ। कार में अजमेर निवासी परिवार था जो उदयपुर की ओर जा रहा था। कार अपनी रफ्तार में थी। अचानक कार का टायर फट गया और कार डीवाइडर लांघती हुई दूसरी लेन में तेज रफ्तार से गुजर रहे ट्रक के सामने चली गई। ट्रक की रफ्तार तेज थी, कार को इतनी तेजी से टक्कर लगी की पूरी कार पिचक गई। कार में सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही जान चली गई।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में भयंकर हादसा: कंट्रेनर-ट्रैक्टर के बीच में चकनाचूर हो गया स्कूटर, डॉक्टर का परिवार एक ही पल में खत्म, 4 की मौत


पुलिस ने बताया कि हादसा आज सवेरे पांसल इलाके में हुआ। कार में अजमेर निवासी राधेश्याम, उनकी पत्नी शकुंतला देवी, बेटा मनीष व बहू याशिका की मौत हो गई।कार चला रहे चालक विनोद जाट इस हादसे में गंभीर घायल हैं। लेकिन मां याशिका की गोद में बैठी उनकी तीन साल की बेटी इस हादसे में बाल बाल बच गई। उसे हल्की खरोंचे आई हैं। अजमेर में रहने वाले उसके परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माता पिता और दादा दादी के शवों के पास बैठी तीन साल की मासूम रोए जा रही थी। पूरा परिवार नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन करने जा रहा था।