
pic
Big Road accident : अजमेर जिले में रहने वाले परिवार की भीलवाड़ा जिले में सड़क हादसे में मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के सदस्य और भी हैं, लेकिन इस परिवार में अब सिर्फ तीन साल की एक मासूम बच्ची बची है। उसके खरोंच तक नहीं आई। लेकिन इतनी सी उम्र में इतने कष्ट झेलने वाली इस बच्ची को अब मां की याद सता रही है। उसे नहीं पता कि मां , दादी अब कभी नहीं आएंगे। वह मां और दादी को याद करते करते सोती है, फिर उठकर रोने लग जाती है, फिर रोते रोते थकती है तो वापस सो जाती है। परिवार में इस घटना के बाद आंसू नहीं थम रहे हैं।
दरअसल भीलवाड़ा जिले के पुर थाना इलाके में हादसा हुआ। हादसे में एक कार का टायर फट गया और कार दूसरी ओर से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा पांसल इलाके में हुआ। कार में अजमेर निवासी राधेश्याम, उनकी पत्नी शकुंतला देवी, बेटा मनीष व बहू याशिका की मौत हो गई। कार चला रहे चालक विनोद जाट इस हादसे में गंभीर घायल हैं। लेकिन मां याशिका की गोद में बैठी उनकी तीन साल की बेटी कीया इस हादसे में बाल बाल बच गई। उसे हल्की खरोंचे आई हैं।
पूरा परिवार नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन करने जा रहा था। वहां से आने के बाद आज अजमेर स्थित घर में कृष्ण जन्माष्टमी का सेलिब्रेशन होने वाला था। लेकिन अब मौत का सन्नाटा पसरा हुआ है। बस कीया कि रोने की आवाजें आती हैं, उसकी आवाज परिवार वालों के कलेजे भेद जाती है। किसी में भी तीन साल की बच्ची के सवालों के जवाब देने की हिम्मत नहीं है। वह मम्मी और दादी को याद करती रोती रहती है।
Published on:
07 Sept 2023 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
