31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवासन मण्डल की निलामी में उमड़े खरीदार, 17 सम्पत्तियां बिकीं, मिला 7 करोड़ 70 लाख रूपए का राजस्व

राजस्थान आवासन मण्डल ( Rajasthan Housing Board ) की ओर से शुक्रवार को की गयी प्रीमियम सम्पत्ति की नीलामी में भाग लेने के लिए फिर एक बार 100 से अधिक खरीददार उमडे़। इस नीलामी में कुल 17 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 7 करोड 70 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। ( Housing board property )

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Dec 13, 2019

जयपुर
राजस्थान आवासन मण्डल ( Rajasthan Housing Board ) की ओर से शुक्रवार को की गयी प्रीमियम सम्पत्ति की नीलामी में भाग लेने के लिए फिर एक बार 100 से अधिक खरीददार उमडे़। इस नीलामी में कुल 17 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 7 करोड 70 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

आयुक्त बोले, लोगों का रुझान बढ़ रहा है ( Housing board property )

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि आवासन मण्डल की सम्पत्तियों को खरीदने में लोगों का रुझान बढ रहा है। मण्डल की सम्पत्तियां वाद मुक्त और प्राईम लोकेशन पर होने की वजह से लोगों की पसंद बनती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर में मकान संख्या 100/159 का न्यूनतम बिक्री मूल्य 48 लाख रूपये रखा गया था, जो 72 लाख 36 हजार में बिका, मानसरोवर में मकान संख्या 31/81/12 का न्यूनतम बिक्री मूल्य 8 लाख 50 हजार रूपये था, जो कि 9 लाख 40 हजार में बिका। इन दोनों मकानों को खरीदने के लिए 9 लोगों ने नीलामी में हिस्सा लिया।

जयपुर के मालवीय नगर में मकान संख्या 1/13 को खरीदने के लिए 33 लोगों ने नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया। इस मकान का न्यूनतम बिक्री मूल्य 60 लाख रूपये रखा गया था, जो कि 1 करोड़ 32 लाख रूपये में बिका।

एक मकान खरीदने के लिए 18 लोगों ने हिस्सा लिया ( rajasthan news )

अरोड़ा ने बताया कि चूरू में 2 मकानों को खरीदने के लिए 6 लोगों ने हिस्सा लिया। ये मकान 16 लाख 10 हजार में बिके। अजमेर में 5 मकानों को खरीदने के लिए 24 लोगों ने नीलामी में हिस्सा लिया। ये मकान 2 करोड़ 10 लाख रूपये में बिके। इसी तरह अलवर में 2 मकानों को खरीदने के लिए 7 लोगों ने हिस्सा लिया और यह मकान 1 करोड़ 5 लाख रूपये में बिके। कोटा सर्किल में भी 1 मकान को खरीदने के लिए 5 लोगों ने नीलामी में हिस्सा लिया और यह मकान 53 लाख रूपये में बिका। बीकानेर में एक मकान को खरीदने के लिए 18 लोगों ने नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

यह खबरे भी पढ़ें...

ड्यूटी के लिए फोन किया तो पुलिस कांस्टेबल ने जवाब नहीं दिया, दरवाजा तोड़ा तो फंदे से लटका मिला


जंगल में मिला खून से लथपथ युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका


राहत देने वाली खबर: 'राजस्थान में कैंसर, किडनी, हृदय सहित गंभीर रोगों का होगा फ्री इलाज'

Story Loader