11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Housing Scheme: सुनहरा मौका, JDA और आवासन मंडल की योजनाओं में प्लॉट्स और फ्लैट्स के लिए आवेदन के अंतिम दिन नजदीक”

Rajasthan Real Estate: राजस्थान में घर और प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, अंतिम तिथियां नजदीक, जयपुर सहित कई शहरों में सस्ते आवास और प्लॉट्स के लिए आवेदन जारी।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 09, 2025

Jaipur Development Authority will Launch 4 New Housing Farm House Schemes in March Month Bhajan Lal Government Waiting Green Signal

JDA Plot Lottery 2025: राजस्थान में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में राजस्थान आवासन मंडल और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की ओर से सस्ते और सुविधा-संपन्न फ्लैट्स व भूखण्डों की पेशकश की जा रही है। जहां आवासन मंडल की योजनाओं में 11 जून तक आवेदन किया जा सकता है, वहीं जेडीए की योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून है। दोनों योजनाओं को आमजन का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है और आवेदन प्रक्रिया में तेजी देखी जा रही है। आइए जानते हैं दोनों योजनाओं की पूरी जानकारी विस्तार से।

1. राजस्थान आवासन मंडल की योजना: जयपुर सहित चार शहरों में मिल रहे सस्ते फ्लैट्स, आवेदन के लिए अब दो दिन बाकी

राजस्थान सरकार की ओर से सस्ते आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत शुरू की गई आवासन मंडल की नवीन आवासीय योजनाओं में आवेदन का अंतिम मौका है। इन योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2025 है। इन योजनाओं के अंतर्गत जयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर में विभिन्न आय वर्गों के लिए किफायती और सुविधा-संपन्न फ्लैट्स एवं स्वतंत्र आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जयपुर में फ्लैट्स की स्थिति

  • • प्रतापनगर के गंगा अपार्टमेंट में 80 फ्लैट्स
  • • मानसरोवर के गुलमोहर अपार्टमेंट में 160 फ्लैट्स
  • • डबल पार्किंग, चौड़ी सड़कें और पार्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध

अन्य शहरों में योजनाएं

  • • बारां की गजनपुरा योजना
  • • बूंदी की लाखेरी योजना
  • • धौलपुर की बाड़ी रोड योजना

योजनाओं की मुख्य विशेषताएं

  • • प्रमुख लोकेशनों पर स्थित आवास
  • • बिजली, पानी, सीवर और पार्किंग की संपूर्ण व्यवस्था
  • • बच्चों के लिए पार्क व खेल स्थान
  • • सुगम परिवहन सुविधा

इन योजनाओं की सबसे खास बात यह है कि इनमें घरों की कीमतें बाजार मूल्य की तुलना में काफी कम हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन, पारदर्शी और सरल बनाई गई है ताकि आम नागरिक आसानी से आवेदन कर सकें। वर्तमान में इन योजनाओं को जनता से भारी उत्साह मिल रहा है और आवेदनों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


यह भी पढ़ें: Give Up Campaign: खाद्य सुरक्षा में बड़ा सुधार, 1.88 लाख अपात्रों ने छोड़ा हक, 1.81 लाख को मिला अधिकार


2. JDA की सस्ती प्लॉट योजना: तीन दिन बाकी, 21 हजार से अधिक आवेदन, हर 27वें आवेदक को मिलेगा प्लॉट

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) द्वारा जारी की गई तीन सस्ती आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। यदि आप जयपुर में किफायती प्लॉट की तलाश में हैं, तो यह सुनहरा अवसर आपके लिए है। इन योजनाओं के लिए आवेदन 12 जून 2025 तक भरे जा सकते हैं।

तीन योजनाएं और उनकी स्थिति (8 जून तक):


  1. 1. गंगा विहार आवासीय योजना
    • कुल भूखण्ड: 233
    • आवेदन: 6,236





  2. 2. यमुना विहार आवासीय योजना
    • कुल भूखण्ड: 232
    • आवेदन: 4,854





  3. 3. सरस्वती विहार आवासीय योजना
    • कुल भूखण्ड: 300
    • आवेदन: 10,172 (सबसे अधिक)


कुल आवेदन: 21,262
कुल भूखण्ड: 765
इस हिसाब से औसतन हर 27वें आवेदक को लॉटरी के जरिए भूखण्ड आवंटित किया जाएगा। सरस्वती विहार योजना को सबसे अधिक पसंद किया गया है, क्योंकि इसमें तीनों योजनाओं की तुलना में सबसे सस्ते प्लॉट उपलब्ध हैं।

जेडीए की योजनाओं की विशेषताएं:

  • • सरकारी दरों पर प्लॉट
  • • प्रमुख लोकेशनों पर स्थित योजनाएं
  • • पारदर्शी लॉटरी प्रणाली
  • • ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

जैसे-जैसे अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आवेदन प्रक्रिया में तेजी आ रही है। आमजन से अपील की जा रही है कि वे इस सुनहरे अवसर को न चूकें और समय रहते आवेदन कर अपने सपनों का घर या प्लॉट पाने की ओर कदम बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: Digital Services: राजस्थान में अब व्हाट्सएप पर भी मिलेंगे जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र