22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति की मौत, खबर मिलते ही पत्नी की भी थमी सांसें, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

चौमूं के देवथला गांव में रविवार सुबह 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। यह समाचार सुनते ही करीब बीस मिनट बाद ही उनकी 83 वर्षीय पत्नी की भी सांसे थम गई।

less than 1 minute read
Google source verification
husband and wife Together Death in chomu jaipur

चौमूं के देवथला गांव में रविवार सुबह 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। यह समाचार सुनते ही करीब बीस मिनट बाद ही उनकी 83 वर्षीय पत्नी की भी सांसे थम गई। दोनों की अर्थी एक साथ उठी और एक ही चिता पर बुजुर्ग दम्पती की अन्त्येष्टि की गई।

देवथाला के ब्राह्मण मोहल्ले में सीताराम शर्मा (85) के पैरों में सूजन रहती थी, जिससे वह अधिकतर समय घर में रहते थे। सुबह 7 बजे उनकी मौत हो गई। इसका सदमा पत्नी भंवरी देवी (83) बर्दाश्त नहीं कर पाई और चंद मिनट बाद ही उसकी भी मौत हो गई। शवयात्रा के दौरान घर से दोनों की अर्थियां निकली तो पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया। श्मशान स्थल पर एक ही चिता पर दोनों की अन्त्येष्टि की गई।

यह भी पढ़ेंः 18 लाख का कर्जा था , सोशल मीडिया पर क्राइम सीन देख रची साजिश, मरने की झूठी कहानी बनाई और लापता हो गया

60 साल पहले हुई थी शादी
सीताराम व भंवरी की शादी करीब साठ साल पहले हुई थी। दोनों ही एक-दूसरे का पूरा ध्यान रखते थे। इनके चार पुत्र और दो बेटियां है, जिनमें से दो बेटे अविवाहित हैं। बुजुर्ग दम्पती को इन दोनों बेटों की शादी की चिंता जरूर सताती थी। सीताराम कुछ वर्ष पहले तक टाटानगर में पंडिताई का कार्य करते थे। बुजुर्ग दम्पती की मौत की खबर दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल रही।

यह भी पढ़ेंः Video:आरटीआइ कार्यकर्ता के हाथ-पांव तोडऩे के 4 आरोपी दस्तयाब, थानाधिकारी लाइन हाजिर

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर में आरअीआइ कार्यकर्ता का अपहरण कर हाथ-पैर तोड़ें, पैरों में कीलें ठोंकी