24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता की दोनों किडनियां हो गईं थी खराब, बढ़ चुका था कर्जा, फिर एक साथ उठीं तीन अर्थियां

करधनी थाना इलाके के निवारू गांव स्थित नारायण विहार में बीमारी के चलते आर्थिक संकट में डूबे एक परिवार के तीन लोगों ने विषाक्त का सेवन कर लिया।

2 min read
Google source verification
kardhani_police_station.jpg

जयपुर। करधनी थाना इलाके के निवारू गांव स्थित नारायण विहार में बीमारी के चलते आर्थिक संकट में डूबे एक परिवार के तीन लोगों ने विषाक्त का सेवन कर लिया। जिसके चलते पति, पत्नी और 14 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से विषाक्त के पॉऊच बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद में झोंपड़ी को लगाई आग, मां का बयान लेने पहुंची पुलिस तो पुत्रों ने पिया कीटनाशक

पपीते के ज्यूस में मिलाया विषाक्त
करधनी थानाधिकारी उदयसिंह यादव ने बताया कि मूल रूप से गांव बसाव तहसील नवलगढ़ जिला झुंझुनूं निवासी नवीन सैन (41), उसकी पत्नी सीमा देवी (39) व छोटे पुत्र मयंक (14) ने निवारू के नारायण विहार स्थित अपने घर पर देर रात को विषाक्त सेवन कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पपीते के ज्यूस में विषाक्त मिलाकर सेवन किया गया था। उदय सिंह यादव ने बताया कि देर रात बडा बेटा अनुराग घर पहुंचा तो आवाज लगाने पर भी अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो नवीन, सीमा और मयंक बेहोश थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: बस पलटने से तीन की मौत, 23 घायल, हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

मेडिकल स्टोर चलाता था
पत्नी एवं पुत्र के साथ विषाक्त सेवन कर आत्महत्या करने वाला नवीन सेन करीब 10 साल से भी अधिक समय से निवारू रोड वैद्य जी का चौराहा पर मेडिकल की दुकान चलाता था, उसके दो पुत्र थे बड़ा पुत्र भी कोई काम नहीं करता था। करधनी थाना अधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि मृतक नवीन सैन की दोनों किडनियां के खराब होने, बीमारी और मकान का कर्जा होने से परिवार आर्थिक संकट में था। संभवतया इसी से आहत होकर नवीन एवं उसकी पत्नी सीमा एवं छोटे पुत्र मयंक ने विषाक्त सेवन कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई नरेश कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।