IAF Air Show 2023 : जयपुर में Air Force ने दिखाई शानदार कलाबाजियां, दांतों तले दबाई लोगों ने उंगलियां
जयपुर में वायुसेना ने शानदार एयर शो का प्रदर्शन किया। यह एयर शो जयपुर के जलमहल में किया गया था। सूर्य किरण के एयर शो को देखने के लिए आमेर रोड पर भीड़ लगी रही। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने एयर शो किया। एयर शो के लिए सभी विमानों ने जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इस टीम में तीन पायलट जयपुर के रहने वाले थे। 'सूर्यकिरण' की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी। सूर्यकिरण वायुसेना की 52वें स्कवाड्रन का हिस्सा है। ये टीम इंडियन एयरफोर्स की एयरोबैटिक्स प्रदर्शन टीम है। इस टीम में 13 पायलट होते हैं। इसमें से सिर्फ 9 एक साथ उड़ान भरते हैं। लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलटों को चुना जाता है। इनके पास किरण एयरक्राफ्ट चलाने का 1,000 घंटे और लगभग 2,000 घंटे का लड़ाकू उड़ान अनुभव होता है।