
जयपुर।
भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रिया डाबी चर्चा में हैं। वजह बनी है भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी से गुपचुप शादी। सामने आया है कि रिया ने कुछ दिन पहले आईपीएस ऑफिसर मनीष कुमार से कोर्ट मैरिज किया है। बताया गया है कि इस शादी कार्यक्रम को बेहद गुप्त रखा गया था और दोनों परिवार के चुनिंदा लोग ही इसमें शामिल हुए थे।
जानकारी के अनुसार रिया-मनीष की शादी की पुष्टि गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन से हुई जिसमें आईपीएस मनीष कुमार का कैडर महाराष्ट्र से बदलकर राजस्थान किए जाने का ज़िक्र था।
... और बदल गया कैडर
आईएएस रिया डाबी से शादी करने के बाद आईपीएस मनीष कुमार को राजस्थान कैडर मिल गया है। इसी के साथ राजस्थान प्रदेश को भारतीय पुलिस सेवा का एक अधिकारी भी मिल गया है। केन्द्र सरकार ने कैडर में बदलाव को लेकर हाल ही में मंज़ूरी दी है। इससे पहले मनीष का कैडर महाराष्ट्र रहा है।
ऐसे शुरू हुई 'लव स्टोरी'!
जानकारी के अनुसार रिया और मनीष दोनों 2021 बैच के अधिकारी हैं। प्रशिक्षण के दौरान हुई मुलाक़ात कब और कैसे जीवनसाथी के रिश्ते तक पहुंचेगी, इसका अंदाज़ा शायद दोनों को ही नहीं था। बहरहाल अब आईएएस और आईपीएस की ये जोड़ी राजस्थान में ही रहकर अपनी सेवाएं देगी।
रिया की पहली पोस्टिंग है अलवर
आईएएस का प्रशिक्षण समाप्ति के बाद जिला प्रशिक्षण के लिए रिया डाबी की पहली पोस्टिंग अलवर में है। सरकार ने उनके साथ 2021 बैच के पांच अन्य अधिकारियों को पहली पोस्टिंग के आदेश जारी किए थे। इसमें रिया के अलावा अवध निवरूत्ती सोमनाथ को बाड़मेर, गौरव बुढ़ानिया को भीलवाड़ा, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर को श्रीगंगानगर, रविकुमार को नागौर और सालूंखे गौरव रविंद्र को भरतपुर में पोस्टिंग दी थी। इनकी ट्रेनिंग के दौरान की पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर एवं एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के रूप में दी गई।
आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन हैं रिया
रिया डाबी आईएएस ऑफिसर और कलक्टर टीना डाबी की छोटी बहन हैं। दोनों आइएएस बहनें टीना और रिया शैक्षणिक योग्यता और बेहतरीन कार्य के अलावा अपनी खूबसूरती, लुक और स्टाइल के कारण भी सोशल मीडिया पर चर्चित हैं। राजस्थान केडर की आईएएस टीना डाबी यूपीएससी 2016 बैच की टॉपररही हैं। जबकि छोटी बहन रिया ने 2021 में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया।
टीना की ही तरह रिया डाबी भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं । उनके इंस्टाग्राम पेज पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वे सोशल मीडिया पर अलग अलग एक्टिविटी के फोटोग्राफ पोस्ट करती रहती हैं। रिया के खूबसूरत अंदाज को उनके फेंस खूब पसंद करते हैं।
मनोज कुमार रिया डाबी
Published on:
19 Jun 2023 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
