18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bisalpur Dam: मानसून मेहरबान रहा तो फिर छलकेगा बीसलपुर बांध, जानें अब तक कब-कब छलका ?

Bisalpur Overflow: बीसलपुर बांध बना प्रदेश की जीवनरेखा, एक करोड़ लोगों को मिल रहा पेयजल, जानिए कब-कब छलका बीसलपुर बांध, आठवीं बार भरने की उम्मीद, मानसून मेहरबान तो फिर खुलेगा बीसलपुर बांध, जलस्तर तेजी से बढ़ा।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 23, 2025

Rajasthan Monsoon News: जयपुर। राजस्थान की जीवनरेखा कहे जाने वाले बीसलपुर बांध ने राज्य के जल इतिहास में कई महत्वपूर्ण क्षण दर्ज किए हैं। टोंक जिले के देवली उपखंड में स्थित यह बांध न सिर्फ जयपुर, अजमेर और टोंक जैसे शहरों की प्यास बुझाता है, बल्कि सिंचाई और जल संरक्षण की दृष्टि से भी बेहद अहम है।

1996 में हुआ था निर्माण

बीसलपुर बांध का निर्माण वर्ष 1996 में हुआ था। इसके निर्माण के पीछे उद्देश्य था — पेयजल और सिंचाई दोनों की जरूरतों को पूरा करना। यह बांध करीब एक करोड़ से ज्यादा लोगों की जीवनरेखा बना हुआ है।

Bisalpur Dam: नियमित जल आपूर्ति के बावजूद बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी

अब तक सात बार छलका बांध

बांध का जलस्तर जब अधिकतम सीमा को पार कर जाता है, तब उसके गेट खोले जाते हैं। अब तक बीसलपुर बांध सात बार छलक चुका है और हर बार यह राज्य के लोगों के लिए एक खुशी का संकेत रहा है कि अब पेयजल संकट नहीं रहेगा।

क्रम संख्यातिथिवर्ष
पहली बार18 अगस्त2004
दूसरी बार25 अगस्त2006
तीसरी बार19 अगस्त2014
चौथी बार10 अगस्त2016
पांचवीं बार19 अगस्त2019
छठी बार26 अगस्त2022
सातवीं बार06 सितम्बर2024

भराव क्षमता और वर्तमान स्थिति

बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। 23 जून 2025 की सुबह छह बजे तक जलस्तर 312.47 आरएल मीटर दर्ज किया गया, यानी अब यह लगभग 3 मीटर पीछे है। यदि मानसून इसी तरह सक्रिय रहा तो संभावना है कि इस साल यह आठवीं बार छलक जाएगा और इसके गेट खोलने की स्थिति बन सकती है।

weather update: 25 से 27 जून तक भारी वर्षा की संभावना, पूर्वी राजस्थान में सक्रिय होगा वेदर सिस्टम

जनता को राहत की उम्मीद

पेयजल के लिए जयपुर, अजमेर और टोंक जैसे शहरों की निर्भरता बीसलपुर पर ही है। ऐसे में इस साल भरपूर बारिश से जल संकट कम होने की उम्मीद जगी है।