23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली जा रहे हो तो संभल जाएं, कहीं रास्ते में ही नहीं अटक जाओ

जयपुर से दिल्ली जाने वाली रोड पर 15 किलोमीटर तक जाम लगा है, वहीं दिल्ली से जयपुर जाने वाली लेन पर 4 किलोमीटर से अधिक जाम लगा हुआ है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Aug 10, 2024

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर लगा ट्रेफिक जाम

जयपुर-दिल्ली हाइवे पर लगा ट्रेफिक जाम

जयपुर। यदि आप दिल्ली जाने की सोच रहे है तो संभल जाएं। रास्ते में जगह-जगह लम्बे जाम में आप फंस सकते हैं।

जयपुर-दिल्ली मार्ग पर इन दिनों लम्बा जाम देखने को मिल रहा है। वाहन चालकों की हालत खस्ता है। कोटपूतली के आस-पास दिल्ली से जयपुर आने वाले और जयपुर से दिल्ली जाने वाले बहुत परेशान हैं। यातायात रेंग-रेंग कर चल रहा है।

कोटपूतली के पास दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर पिछले चार दिनों से जाम की गंभीर स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। जयपुर से दिल्ली जाने वाली रोड पर 15 किलोमीटर तक जाम लगा है, वहीं दिल्ली से जयपुर जाने वाली लेन पर 4 किलोमीटर से अधिक जाम लगा हुआ है।

यह भी पढ़ेंछह लाख नकद दिए और 10 लाख बैंक खातों में जमा कराए, फिर भी नहीं हुआ तबादला

लम्बे जाम का यह है कारण

फ्लाईओवर निर्माण के चलते वाहनों को सर्विस लेन पर डायवर्ट किया गया है, लेकिन भारी बारिश के बाद इस सर्विस लेन पर गहरे गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे जाम की समस्या विकराल हो गई है। वाहनों की लंबी कतारें हाइवे पर करीब 15 किमी तक फैली हुई हैं, जिससे जयपुर से दिल्ली पहुंचने में सामान्य से कंही अधिक समय लग रहा है।

प्रशासन ने ली सुध

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने स्थिति का जायजा लिया और एनएचएआई अधिकारियों को समस्या के तुरंत समाधान के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है। प्रशासन की उदासीनता और एनएचएआई की निष्क्रियता के कारण लोगों को घंटों तक वाहनों में फंसा रहना पड़ रहा है जिससे आर्थिक नुकसान और समय की बर्बादी हो रही है। प्रशासन और संबंधित एजेंसियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें : यदि बच्चों को मिड डे मील दिया है कि अंगूठा क्यों लिया गया है ? इससे साफ जाहिर है कि इसमें करोड़ों का घोटाला हुआ है।