
अरुण शर्मा/राहुल गुप्ता/रघुवीर सिंह
जयपुर/गठवाड़ी। दिल्ली हाइवे और जमवारामगढ़ स्टेट हाइवे पर वाहन चालकों व पुलिस के बीच रोमांचक खेल सामने आया है। पुलिस वाहनों को रोकती है, नहीं रुकें तो पीछा भी करती है लेकिन जैसे ही वाहन चालक और पुलिसकर्मी का हाथ टकराता है, गाड़ी को पास कर दिया जाता है।
राजस्थान पत्रिका ने शनिवार को दिल्ली बायपास रोड पर अचरोल से चंदवाजी तक सहित विभिन्न स्थानों पर पड़ताल की तो ऐसे ही आशय के नजारे कैमरे में कैद हुए। लोगों ने बताया कि इन सडक़ों पर हर शनिवार को ऐसा माजरा रह-रहकर देखा जा सकता है। पशु हटवाड़े में आने वाले लगभग हर वाहन को पुलिस रोकती है, फिर जाने दिया जाता है।
यहां की पड़ताल
मनोहरपुर से चंदवाजी, अचरोल, भानपुर मोड़, पाली, सायपुरा से हटवाड़ा तक सहित अन्य जगह।
बेरहमी
चंदवाजी रोड पर पाडों से भरी गाड़ी को पुलिस ने रोका लेकिन भीतर देखा तक नहीं। जबकि गाड़ी में पाडों को बेरहमी से ठंूसकर भरा हुआ था।
ओवरलोड
इस ट्रक में लोग जानलेवा स्थिति में सवार हैं लेकिन पुलिस चैक पोस्ट के सामने से यह बेरोकटोक निकल गया।
डंडे का जोर
इधर दिल्ली रोड पर सराय बावड़ी के पास की यह तस्वीर देखिए। हाथ में डंडा लिए पुलिसकर्मी महिला वाहन चालक को रोक रहा है।
इतने वाहन निकलते हैं हर शनिवार को
पशु हटवाड़े में जयपुर नगर निगम की ओर से रवन्ना की रसीद काटने वाले लोगों ने बताया कि शनिवार को यहां एक से डेढ़ हजार वाहन आते हैं।
Published on:
20 May 2018 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
