
Rajasthan Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और अगले तीन दिन भारी से अति भारी बारिश के साथ सतर्कता का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने 14 जुलाई को आगामी 180 मिनट (तीन घंटे) के लिए एक ताजा मौसमी अलर्ट जारी किया है, जिसमें प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही, इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, पाली, नागौर और अजमेर जिलों में ओरेंज अलर्ट लागू किया गया है। इन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश, 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं, और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। विभाग ने इन जिलों के लोगों को खुले में ना निकलने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली से संबंधित उपकरणों का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी है।
इसके अतिरिक्त, प्रदेश के 20 अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अगले कुछ घंटों में सतर्क रहें, मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखें और बिना आवश्यक कारण घर से बाहर न निकलें। खेतों, नालों या खुले स्थानों में जाने से बचें।
Published on:
14 Jul 2025 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
