21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 48 घंटे बाद गरजेंगे बादल, इन 18 जिलों में होगी झमाझम बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि 48 घंटे बाद राजस्थान के 18 जिलों में झमाझम बारिश होगी।

2 min read
Google source verification
weather_alert_5.jpg

Weather Alert

Rajasthan Weather Update : बस थोड़ा इंतजार कीजिए। ठीक 48 घंटे बाद राजस्थान के 18 जिलों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, एक नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय होगा। जिसके बाद पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर संभाग के अंर्तगत आने वाले 18 जिलों में हल्की बारिश होगी। तेज हवाएं चलेंगी। बादल के गरजने के आसार भी हैं। राजस्थान के लिए 6 से 9 सितम्बर तक राहत भरे रहने वाले हैं। Weather Prediction के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 8-9 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। राजस्थान में आज मौसम थोड़ा गर्म रहेगा।



जयपुर में पांच दिन झमाझम बारिश के आसार

जयपुर में आज मौसम गर्म है। पर ठंडी हवा के झोंके धूप के बावजूद मन-तन को राहत पहुंचा रहे हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार जयपुर का आज तापमान सुबह 10.30 तो 31 डिग्री सेल्सियस है। पर जयपुर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों को कहना है कि छह सितम्बर से जयपुर का मौसम खुशगवार रहने वाला है। पांच दिन झमाझम बारिश होने के पूरे आसार हैं। चाहे मानसून सक्रिय हो या फिर लोकल चक्रवात के असर से बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें - Weather Update : मौसम अलर्ट, सितम्बर में लौटेगा मानसून, इन तीन दिन होगी झमाझम बारिश

राजस्थान अभी तक 416.3 M.M. बारिश हुई

राजस्थान में अभी तक मानसून से प्रदेश में सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 2 सितम्बर तक औसत बारिश 380 M.M. होती है, लेकिन इस सीजन अब तक 416.3 M.M. बारिश हो चुकी है।

राजस्थान के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

पिलानी - 39.5
श्रीगंगानगर - 38.9
टोंक - 38.8
फतेहपुर - 38.6
जैसलमेर - 38
धौलपुर - 37.9
बारां - 37.8
फौलादी - 37.8
कोटा - 37.6
सवाई माधोपुर - 37.3
जयपुर - 37.2।

यह भी पढ़ें - मौसम अलर्ट, 6-7 सितम्बर को एक्टिव होगा नया मानसूनी सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश