
Weather Alert
Weather Update : मौसम में एक बड़ा बदलाव आया है। ठंडी तेज हवाओं ने राजस्थान के कई जिलों में ठंड को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान के इन 4 जिलों में 27-28 अक्टूबर को बारिश होगी। बताया जा रहा है पाकिस्तान की तरफ से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इस सिस्टम के असर से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के 4 जिलों में व सीमावर्ती क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने व हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। शुक्रवार देर शाम या रात में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। आगामी दिनों में राज्य में तापमान में विशेष उतार चढ़ाव नहीं होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में राजस्थान का सबसे ठंडा जिला शेखावाटी का सीकर रहा। जहां पारा 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जयपुर में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
शुक्रवार शाम को एक्टिव होगा सिस्टम
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के अधिकांश जिलों में अगले एक सप्ताह मौसम साफ रहेगा। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27-28 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हाे सकती है। 27 अक्टूबर शाम से यह सिस्टम एक्टिव होगा।
यह भी पढ़ें - Weather Update : मौसम विभाग का नया अपडेट, इन 7 जिलों में आज बारिश का Yellow Alert जारी
बाड़मेर में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया
राजस्थान में बाड़मेर गर्म इलाका है। बावजूद इसके में कल बाड़मेर में इस सीजन की पहली रात थी जब तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। शेखावाटी के सीकर जिले में पारा कल रात 13 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 15.7 डिग्री सेल्सियस और भीलवाड़ा में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान के 10 शहरों का तापमान (डिग्री सेल्सियस)
शहर - अधिकतम - न्यूनतम
सीकर - 31 - 13
फतेहपुर - 32.1 - 14.4
भीलवाड़ा - 33.8 - 14.8
बारां - 33.4 - 15.2
हनुमानगढ़ - 30.8 - 15.2
पिलानी - 32.7 - 15.7
चूरू - 31.9 - 15.8
अलवर - 31.2 - 16.5
उदयपुर - 32.8 - 17.4
अजमेर - 31.9 - 17.7 ।
यह भी पढ़ें - weather update e : मौसम का बदला मिजाज, दौसा में छाई काली घटाएं होगी बारिश, फिर चलेंगी सर्द हवाएं
Updated on:
26 Oct 2023 04:24 pm
Published on:
26 Oct 2023 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
