Monsoon Update: प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर देर रात आए आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी। इस तबाही से प्रदेश में 5 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल भी हुए। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण अंधड़-बारिश का दौर अभी 2-3 दिन तक जारी रहेगा।
Weather News: प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर देर रात आए आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी। इस तबाही से प्रदेश में 5 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल भी हुए। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण अंधड़-बारिश का दौर अभी 2-3 दिन तक जारी रहेगा। हालांकि, 7 जून के बाद सिस्टम का असर खत्म होगा और तापमान में 2-5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। एक बार फिर से प्रदेश में हीटवेव चल सकती है। हीटवेव के बाद मानसून दस्तक देगा, मौसम विज्ञानियों के माने तो दिल्ली-एनसीआर में 30 जून के आसपास मानसून पहुंचेगा।
पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हुई और पश्चिमी राजस्थान का मौसम शुष्क रहा। जिसके साथ ही अजमेर, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर में तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा।
15 जून से शुरू होगा मानसून पूर्व बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार अभी पाकिस्तान से चक्रवाती हवाओं का एक परिसंचरण तंत्र राजस्थान में आ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी 10 जून के आस पास फिर से प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने पर अंधड़- बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है।
इसके साथ ही जून के पहले पखवाड़े के अंत तक यानि 15 जून से प्रदेश में मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है। जिसके चलते जून माह के दूसरे पखवाड़े में फिर से गर्मी के तेवर नरम रहने के आसार हैं। राजधानी जयपुर में भी दिन में धूप की तपिश शहरवासियों को परेशान कर रही है। सूर्योदय के साथ ही गर्मी का अहसास शहर के बाशिंदों को हो रहा है।
आज कहां कितना तापमान
जगह -- अधिकतम तापमान -- न्यूनतम तापमान
अजमेर -- 34.0 -- 23.8
भीलवाड़ा -- 36.6 -- 21.8
वनस्थली --36.3 -- 24.1
जयपुर -- 34.5 -- 26.0
पिलानी -- 32.9 -- 22.7
सीकर -- 32.0 -- 21.0
कोटा -- 38.7 -- 27.3
बूंदी -- 38.5 -- 26.0
चित्तौड़गढ़ -- 36.9 -- 20.1
धौलपुर -- 39.3 -- 25.7
बारां -- 36.4 -- 26.0
डूंगरपुर -- 36.9
सिरोही -- 32.9 -- 20.1
फतेहपुर -- 33.5 -- 22.2
करौली -- 37.4 -- 23.7
बांसवाड़ा -- 36.2 -- 27.8
बाड़मेर -- 38.0 -- 27.4
जैसलमेर -- 36.0 -- 26.3
जोधपुर -- 33.6 -- 24.3
फलोदी -- 35.8
बीकानेर -- 34.5 -- 24.9
चूरू -- 34.9 -- 24.7
गंगानगर -- 36.4 -- 26.1
जालोर -- 35.3 -- 25.8