
जयपुर
त्योहारी सीजन में चोरों के हौंसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोवर्धन के दिन बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर से नकदी, कैश और कीमती सामान साफ कर दिया। गोवर्धन पूजा पर अपने गांव गया परिवार जब रविवार रात को वापस लौटा तो घटना का पता चला। शिकायत पर पहुंची ब्रह्मपुरी थाना पुलिस भी खानापूर्ति कर के चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना रामगढ़ मोड़ की कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले प्रकाशचंद शर्मा अपने परिवार के साथ गोवर्धन की पूजा के लिए दोपहर करीब ३ बजे अपने गांव खिंवास, जमवारामगढ़ गए थे। रात के समय पीछे से चोरों ने सूने मकान में मुख्य द्वार की बाउण्ड्री वॉल फांदकर ताला तोड़ा और घर में दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखे बक्से तोड़ दिए।
चोरों ने घर का एक-एक कमरा, हॉल, अलमारी, गद्दा और अटैचियां इत्मीनान सोने की जंजीर, अंगूठी, टॉप्स, कलर टीवी, और नकदी, कैश और कीमती सामान लेकर छत के रास्ते से फरार हो गए। प्रकाश चंद रविवार रात नौ बजे वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा की घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है और नगदी रुपए भी गायब थे। तब प्रकाश चंद ने चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ जारी कर दी।
चोरी की सूचना पर घर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर पीडि़त को सुबह थाने बुलाया है। घर और आस-पास कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से चोरों का सुराग नहीं लग पाया है लेकिन पुलिस की पूछताछ अभी भी जारी है।
Published on:
23 Oct 2017 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
