1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नहीं थम रहे सड़क हादसे, फिर हुई सड़कें लाल,तेज रफ्तार ने छीनीं परिवारों की खुशियां

राजस्थान में नहीं थम रहे सड़क हादसे एक बार फिर तेज रफ्तार ने छीनीं कई परिवारों की जिंदगियां फिर हुई सड़कें 'लाल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Sep 18, 2017

जयपुर

नेशनल हाईवे आठ पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दम्पत्ती की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया सूचना पर मौके पर पहुंची दूदू थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस के अनुसार रात करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार दम्पत्ती घायल हो गए। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के शिकार दम्पत्ती की उम्र 25 से तीस साल के बीच है। फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस वाहन चालक की तलाश करने में जुटी है। हादसे के बाद सडक़ पर खून ही खून फैल गया। अधिकारी एसआई रामस्वरूप ने बताया कि हादसे में काल का शिकार बने दम्पत्ती की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के लिए घटना स्थल व आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हादसे में एक की मौत, दो घायल
अजमेर रोड़ पर देर रात तेज रफ्तार ने युवक की जान ले ली। सौ मीटर की दूरी पर हुए दो सडक़ हादसों में कंटेनर चालक की मौत के साथ ही दो ट्रक चालक भी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर बगरू थाना पुलिस ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। बगरू पुलिया व दहमी कलां बालाजी मोड़ पर लगातार सडक़ हादसे हो रहे हैं। पिछले एक माह की बात की जाएं तो यहां पर करीब एक दर्जन हादसे हो चुके हैं, जिसमें दो जनों की जान भी जा चुकी है।

पुलिस अधिकांश हादसों के पीछे तेज रफ्तार को वजह मान रही है। पुलिस के अनुसार पहला हादसा दहमी कलां बालाजी मोड़ पर हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कंटनेर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। हादसे में कंटेनर चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। हादसा करीब चार बजे हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया। वहीं दूसरा हादसा बगरू पुलिस पर हुआ। बगरू पुलिस पर करीब साढ़े चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रक आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया।

टोंक रोड पर वाहन ने राहगीर को कुचला
टोंक रोड पर देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक वाहन ने सडक़ पार कर रहे राहगीर को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। शनिवार रात भी सोड़ाला में एक तेज रफ्तार कार ने राहगीर महिला को कुचल दिया था । पुलिस के अनुसार रात करीब पौने ग्यारह बजे एक तेज रफ्तार वाहन ने सडक़ पार कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी।

सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के बाद सडक़ खून ही खून फैल गया था। मामले की जांच सडक़ दुर्घटना अनुसंधान इकाई पूर्व कर रही है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस मृतक की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।