
RPSC Paper Leak: ओमप्रकाश शर्मा/जयपुर. वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 पेपर लीक मामले का मोस्ट वांटेड एक लाख का इनामी शिक्षक शेरसिंह मीणा बुधवार शाम ओडिशा में पकड़ा गया। एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपी ओडिशा में मजदूरी कर रहा था। तीन दिन पहले सूचना मिलने पर एसओजी की टीम ओडिशा पहुंची। ओडिशा में भवानीपटनम से 40 किमी दूर आरोपी के रहने की जानकारी मिली। आरोपी की तस्दीक करने के बाद उसे बुधवार शाम पकड़ लिया और गुरुवार शाम जयपुर लेकर पहुंच गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पेपर लीक मामला पकड़े जाने के बाद वह दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, उज्जैन, ओमकारेश्वर, आगरा होते हुए ओडिशा पहुंच गया था। आरोपी द्वारा बताए गए स्थानों पर जाने की तस्दीक भी की जा रही है।
आरोपी भूपेन्द्र के गिरफ्तार होने के बाद लगा सुराग
एसओजी इसी प्रकरण में वांटेड भूपेन्द्र सारण की बैंगलुरू एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी के बाद आबू रोड सरकारी स्कूल में शिक्षक चौमूं के कालाडेरा स्थित धोला का बास निवासी शेरसिंह मीणा द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले गिरोह तक पहुंचाना सामने आया था।
यह भी पढ़ें : पेपर लीक प्रकरण: सरगना शेरसिंह की प्रेमिका ने खोले राज
एडीजी राठौड़ ने बताया उसके बाद यह मामला एसओजी को सौंप दिया गया था। तभी से एसओजी के एसपी विकास सांगवान व निरीक्षक मोहन पोसवाल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जितेन्द्र शर्मा, सचिन तिवाड़ी, रामलाल, कांस्टेबल महावीर व हनुमान आरोपी की तलाश में जुटे थे। आरोपी से पूछताछ के बाद पेपर लीक मामले में महत्वपूर्ण खुलासे हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें : RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना
इस संबंध में आरोपी शेरसिंह से होगी पूछताछ
- पेपर लीक मामले में उससे आगे की कड़ी कौन है
- शेर सिंह ने भी किसी से पेपर खरीदा था या आरपीएससी से लीक करवाया
- आरोपी को भगाने में कौन लोग शामिल है और फरारी के दौरान किस-किस ने मदद की
- उसने भूपेंद्र सारण के साथ किन-किन लोगों को पेपर बेचा
- पेपर लीक करने के बदले में कितने रुपए प्राप्त किए
Updated on:
07 Apr 2023 09:49 am
Published on:
07 Apr 2023 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
