
Jaipur Train Cancelled: जयपुर। जयपुर स्टेशन पर री डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना है। रेलवे ने एक बार फिर जयपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। ऐसे में यदि आप नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह से 13 जनवरी के बीच जयपुर से ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर पता कर लें।
दरअसल, जयपुर जंक्शन पर चल रहे री-डवलपमेंट कार्य के चलते प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर एयरकोन कॉर्स बनाया जा रहा है। ऐसे में जयपुर आने जाने वाली चार ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। वहीं, 12 ट्रेन बदले रूट से चलेंगी। ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से कंफर्म टिकट ले रखा हैं, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि जयपुर जंक्शन पर निर्माण कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने मई महीने में भी बड़ा ब्लॉक लिया था। जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर निर्माण कार्य के चलते 6 ट्रेनों को करीब तीन महीने तक पूरी तरह रद्द किया गया था। वहीं, 6 ट्रेनें आंशिक रद्द रही थी और 10 ट्रेनों को बदले रूट से चलाया गया था।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर जंक्शन पर करीब 700 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। री-डवलपमेंट कार्य के चलते पहले भी दो महीने तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया था। अब एक बार फिर दो महीने तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाएगा तो कुछ को बदले रूट से चलाया जाएगा। जयपुर स्टेशन पर एक एयर कॉनकोर्स का विकास हो रहा है। इससे यात्रियों के साथ शहर के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी। यहां शॉपिंग और प्ले जोन की भी बनाया जाएगा।
29 नवंबर से 13 जनवरी तक बठिण्डा-जयपुर-बठिण्डा ट्रेन, मदार-रेवाड़ी-मदार ट्रेन का संचालन प्रारिम्भक स्टेशन से रद्द रहेगा।
28 नवंबर से 9 जनवरी तक बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन, शोलापुर-अजमेर ट्रेन, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन व 28 नवंबर से 12 जनवरी तक बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर 29 नवंबर से 10 जनवरी तक दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन, 29 नवंबर से 13 जनवरी तक दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन, 30 नवंबर से 7 जनवरी तक रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट ट्रेन और 4 दिसम्बर से 8 जनवरी तक अजमेर-शोलापुर टे्रन बदले रूट से चलेगी।
18 नवंबर से 12 जनवरी के मध्य अलग अलग समयावधि मेंं जयपुर-हिसार, जयपुर-बठिण्डा, जयपुर-बयाना-बयाना, जयपुर-मथुरा-जयपुर व जयपुर-हिसार ट्रेन, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, जयपुर-भोपाल, भोपाल-जयपुर ट्रेन भी जयपुर जंक्शन नहीं आएगी। यह आंशिक रद्द रहेगी। इसी प्रकार रेलवे ने नागपुर-जयपुर-नागपुर, जयपुर-जोधपुर, ओखा-जयपुर-ओखा ट्रेन का जयपुर के स्थान पर खातीपुरा स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया है।
Updated on:
01 Nov 2024 11:20 am
Published on:
01 Nov 2024 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
