5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे महिलाओं को देता है ये 5 स्पेशल सुविधाएं, टिकट नहीं ली तो भी ट्रेन से नहीं उतारेगा TTE

टिकट नहीं ली तो भी ट्रेन से नहीं उतारेगा TTE: यदि देर रात महिला ट्रेन में सफर कर रही है और टिकट नहीं ली है, गुम हो गई है, या उसके पास टिकट नहीं है तो उसे टीटीई ट्रेन से नीचे नहीं उतार सकता।

2 min read
Google source verification
tte_1.jpg

टिकट नहीं ली तो भी ट्रेन से नहीं उतारेगा TTE: यदि देर रात महिला ट्रेन में सफर कर रही है और टिकट नहीं ली है, गुम हो गई है, या उसके पास टिकट नहीं है तो उसे टीटीई ट्रेन से नीचे नहीं उतार सकता।

ticket_counter.jpg

सबसे पहले जाकर टिकट ले सकती है महिलाएं: टिकट काउंटर पर अगर महिलाओं के लिए अलग से लाइन नहीं लगी है तो महिला सबसे आगे जाकर अलग लाइन लगाकर टिकट ले सकती है।

railway_helpline_number.jpg

महिलाओं के लिए है रेलवे हेल्पलाइन: रेलवे ने महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 182 जारी कर रखें है। जिसके जरिए किसी भी समय महिलाएं सिक्यॉरिटी मांग सकती है।

rail_birth.jpg

स्लीपर क्लास में महिलाओं को मिलता है निचली बर्थ का कोटा: गर्भवती महिलाओं, सीनियर सिटीजनों, 45 साल से उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए स्लीपर क्लास में लोअर बर्थ का कोटा होता है, ऐसे में महिला अपनी बर्थ बदलवा सकती है।

meri_saheli.jpg

मेरी सहेली मुहिम: रेलवे सुरक्षा बल ने मेरी सहेली मुहिम चलाई है जिसमें महिला पुलिस यात्रियों के पास जाकर पेरशानी पूछकर समाधान करती है।