
Indian Railways Good News: प्रदेशभर में रोजाना सफर करने वाले लाखोंं दैनिक यात्रियों को यात्रा में सहूलियत देने के लिए रेलवे अब मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (मेमू) ट्रेन दौड़ाएगा। रेलवे राजधानी जयपुर से इसकी शुरुआत करने जा रहा है। ट्रेन की सौगात जल्द िमलेगी। क्योंकि इस ट्रेन का 8 कोच का पहला रैक रविवार को जयपुर पहुंच जाएगा। गुरुवार को यह चेन्नई स्थित सवारी डिब्बा कारखाना(आईसीएफ) से रवाना हो चुका है। खास बात है कि यह प्रदेश की पहली हाई-राइज मेमू ट्रेन होगी। वंदेभारत की तरह इस पर भी स्पेशल डिजाइन का पेंटोग्राफ लगाया गया है। इसे जयपुर से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी में चलाया जाएगा। इसमें प्रति यात्री न्यूनतम किराया भी 30 से 50 रुपए तक ही लगेगा और यह रूट के अधिकतम स्टेशनों पर ठहराव भी करेगी। आमजन के लिए इसका सफर सस्ता और किफायती होगा।
संचालन और रूट पर जारी मंथन: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन को संभवत: जयपुर से सवाईमाधोपुर, जयपुर से अजमेर, जयपुर से सीकर या जयपुर से रेवाड़ी तक चलाया जा सकता है। हालांकि संचालन की तिथि, रूट और किराए को लेकर अभी मंथन चल रहा है। जल्द इसकी स्थिति साफ हो जाएगी। रेलवे सूत्रों की मानें तो इसे आचार संहिता हटने के बाद ही चलाया जाएगा।
जयपुर यार्ड में होगा रख-रखाव: इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली यह हाईराइज ट्रेन है। इसमें आठ कोच होंगे। शनिवार को जयपुर पहुंचते ही उसे यार्ड में खड़ा किया जाएगा। यहां पर ही इसका मेंटीनेंस भी हो सकेगा।
जयपुर पहला शहर....जहां डेमू, वंदेभारत, अब मेमू भी: जयपुर ही प्रदेश का एकमात्र एक ऐसा शहर है, जहां पर सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत, शताब्दी के अलावा सामान्य ट्रेनों के साथ-साथ मेट्रो, डेमू ट्रेन भी आ रही है। अब इस सूची में मेमू ट्रेन भी जुड़ जाएगी।
खास-खास
-8 कोच होंगे मेमू ट्रेन में।
-110 किमी की अधिकतम रफ्तार में दौड़ सकेगी
-1 कोच में 130 से ज्यादा यात्री बैठकर व 400 से ज्यादा हो सकेंगे खड़े।
-ट्रेन में दोनों ओर स्लाइडिंग डोर लगे हैं।
-प्रत्येक कोच में सीसीटीवी, जीपीएस लगा है।
-मेट्रो की तरह डिस्प्ले बोर्ड पर मिलेगी स्टेशन की जानकारी। साउंड सिस्टम भी लगा।
-मोड्यूलर शौचालय भी बने हैं।
Published on:
04 Nov 2023 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
