1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: परिवहन विभाग की कवायद, बस यात्रा से पहले ले सकेंगे हर जरूरी जानकारी; सुरक्षित रहेगा सफर

Jaipur News: इस पहल से यात्री खुद तय कर सकेंगे कि वे सुरक्षित बस में सफर कर रहे हैं या नहीं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Jan 23, 2025

JAIPUR RTO NEWS

FILE PHOTO

विजय शर्मा
जयपुर। अब बस में सफर करने से पहले यात्री को बस से जुड़ी हर जरूरी जानकारी मिल सकेगी। क्या बस का बीमा है, उसका परमिट कहां से कहां तक है, और फिटनेस नियमों की पालना हो रही है या नहीं—यह सारी जानकारी अब यात्री को आसानी से उपलब्ध होगी।

इस पहल से यात्री खुद तय कर सकेंगे कि वे सुरक्षित बस में सफर कर रहे हैं या नहीं। परिवहन विभाग इस नई व्यवस्था को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। इस व्यवस्था के लिए विभाग ने एक प्रारूप तैयार करवाया है, जिसे जयपुर आरटीओ ने तैयार किया है।

इस प्रारूप का अध्ययन कर विभाग इस पर निर्णय लेकर पूरे प्रदेश में इसे लागू करेगा। इस प्रक्रिया के तहत बस संचालकों को इस प्रारूप के तहत वाहन की सभी जानकारियां अंकित करनी होंगी और यह जानकारी बस में चस्पा करनी होगी।

जांच में भी होगी सुविधा

परिवहन विभाग को वाहनों की जांच करने में इस नए प्रारूप से आसानी होगी। विभाग समय-समय पर यात्री वाहनों की जांच करता रहता है, और इस प्रारूप के बाद बस संचालकों को बसों को पूरी तरह से फिट रखना होगा। इसके साथ ही झूठी सूचना अंकित करने पर भी पैनल्टी लगेगी।

यह भी पढ़ें: उदयपुर से जयपुर के बीच दौड़ेगी रोडवेज की नई बस, ट्रेन से भी कम लगेगा समय; जानें कब से कर सकेंगे ट्रैवल

ये जान सकेंगे यात्री...

  • यात्री रहते थे अनजान, नहीं मिलता था बीमा
  • परमिट धारक का नाम
  • मोबाइल न.
  • पता
  • परमिट वैधता
  • बैठक क्षमता
  • फिटनेस वैधता
  • बीमा वैधता
  • पी.यू.सी.

यात्री रहते थे अनजान, नहीं मिलता था बीमा

पहले बस में सफर करते समय यात्री को बस की जानकारी नहीं होती थी। जानकारी के अभाव में यात्री अनफिट बसों में बैठ जाते थे। राज्य में अक्सर होने वाले सड़क हादसों में देखा जाता था कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में मोटर व्हीकल एक्ट की पालना नहीं की गई थी, जिसके कारण हादसे में घायल यात्रियों को बीमा का लाभ तक नहीं मिल पाता था। अब सूचना अंकित होने से यात्री यह जान सकेंगे कि बस नियमों की पालना कर रही है या नहीं।

नया प्रारूप तैयार

मुख्यालय से एक प्रारूप तैयार करवाया गया है, जो अब भेज दिया गया है। मुख्यालय के निर्णय के बाद इस प्रारूप की पालना करवाई जाएगी।
-राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ प्रथम

यह भी पढ़ें: खुशखबरी : राजस्थान रोडवेज ने शुरू की नई रोडवेज बसें, इन रूटों पर दौड़ेंगी; घंटों की दूरी चंद मिनटों में होगी तय