
FILE PHOTO
विजय शर्मा
जयपुर। अब बस में सफर करने से पहले यात्री को बस से जुड़ी हर जरूरी जानकारी मिल सकेगी। क्या बस का बीमा है, उसका परमिट कहां से कहां तक है, और फिटनेस नियमों की पालना हो रही है या नहीं—यह सारी जानकारी अब यात्री को आसानी से उपलब्ध होगी।
इस पहल से यात्री खुद तय कर सकेंगे कि वे सुरक्षित बस में सफर कर रहे हैं या नहीं। परिवहन विभाग इस नई व्यवस्था को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है। इस व्यवस्था के लिए विभाग ने एक प्रारूप तैयार करवाया है, जिसे जयपुर आरटीओ ने तैयार किया है।
इस प्रारूप का अध्ययन कर विभाग इस पर निर्णय लेकर पूरे प्रदेश में इसे लागू करेगा। इस प्रक्रिया के तहत बस संचालकों को इस प्रारूप के तहत वाहन की सभी जानकारियां अंकित करनी होंगी और यह जानकारी बस में चस्पा करनी होगी।
परिवहन विभाग को वाहनों की जांच करने में इस नए प्रारूप से आसानी होगी। विभाग समय-समय पर यात्री वाहनों की जांच करता रहता है, और इस प्रारूप के बाद बस संचालकों को बसों को पूरी तरह से फिट रखना होगा। इसके साथ ही झूठी सूचना अंकित करने पर भी पैनल्टी लगेगी।
पहले बस में सफर करते समय यात्री को बस की जानकारी नहीं होती थी। जानकारी के अभाव में यात्री अनफिट बसों में बैठ जाते थे। राज्य में अक्सर होने वाले सड़क हादसों में देखा जाता था कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में मोटर व्हीकल एक्ट की पालना नहीं की गई थी, जिसके कारण हादसे में घायल यात्रियों को बीमा का लाभ तक नहीं मिल पाता था। अब सूचना अंकित होने से यात्री यह जान सकेंगे कि बस नियमों की पालना कर रही है या नहीं।
मुख्यालय से एक प्रारूप तैयार करवाया गया है, जो अब भेज दिया गया है। मुख्यालय के निर्णय के बाद इस प्रारूप की पालना करवाई जाएगी।
-राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ प्रथम
Published on:
23 Jan 2025 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
