
राजस्थान सहित कई राज्यों में स्कूल सोमवार (16 जनवरी) को फिर से खुलेंगे क्योंकि शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। इससे पहले राज्य सरकारों ने भीषण ठंड के मद्देनजर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया था। हालांकि, मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 3 दिनों के दौरान दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण शीतलहर की स्थिति की चेतावनी दी है। सिर्फ पंजाब और हरियाणा ने शीतकालीन अवकाश को और बढ़ाया है।
राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी है। जयपुर, बारां जैसे कई शहरों में सोमवार 16 जनवरी से स्कूल फिर से खुलेंगे। शीतलहर की स्थिति के कारण जयपुर में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश 7 से 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। हालांकि, अब पंजाब—हरियाणा जैसे राज्यों में भीषण ठंड की स्थिति में शीतकालीन अवकाश को और अधिक बढ़ा दिया गया है। ठंड और शीतलहर के चलते हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों का शीतकालीन अवकाश 21 जनवरी तक बढ़ा दिया। यहां राजस्थान की तरह 16 जनवरी से स्कूल खुलने वाले थे लेकिन अब 21 को खुलेंगे। पंजाब में भी चंडीगढ़ के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 21 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
यहां बच्चे जाएंगे स्कूल
राजस्थान में स्कूल सोमवार से फिर खुलेंगे, इसी तरह झारखंड के स्कूल भी 16 जनवरी को खुल जाएंगे। शीत लहर के कारण कक्षा केजी से 5वीं तक के शीतकालीन अवकाश को यहां 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। यही स्थिति बिहार की है, लेकिन यहां स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। बिहार में भी सोमवार से 9:30 बजे से 2:30 बजे तक स्कूल खुलेंगे। पटना के डीएम ने स्कूल खोलने के लिए आदेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में विंटर वैकेशन को 14 जनवरी से अधिक नहीं बढ़ाया गया है। भीषण कोहरे और ठंड के चलते उत्तराखंड के स्कूलों में विंटर वेकेशन बढ़ाया गया था। अब यहां भी स्कूल खुलेंगे।
Published on:
15 Jan 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
