
जयपुर। राजस्थान सहित पूरे देश के रेल यात्रियाें के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) एक जबरदस्त स्कीम लेकर आई है। इस याेजना का लाभ लेने के लिए IRCTC अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करना होगा।
इससे 10,000 रुपए कैश बैक या मुफ्त में टिकट बुक करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा आप हर महीने छह के बजाय 12 टिकट बुक कर पाएंगे। IRCTC अकाउंट रखने वाले शख्स की पुष्टि के लिए भारतीय रेलवे ने यह लकी ड्रा स्कीम शुरू की है।
हर माह 5 लोगों को मिलेगा लाभ
रेलवे के इस लकी ड्रॉ स्कीम का लाभ हर माह 5 लोगों को मिलेगा। लकी ड्रा में जीतने वालों को न सिर्फ 10 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा, बल्कि उन्होंने टिकट बुक करने पर जो खर्च किया है, वह पूरा किराया भी वापस दे दिया जाएगा।
हालांकि इसके लिए जरूरी है कि IRCTC प्रोफाइल में आपका जो नाम है। टिकट पर भी वही नाम होना चाहिए। जीतने वालों की जानकारी IRCTC वेबसाइट पर डालेगा और विजेता के ईमेल आईडी पर भी भेजेगा।
यह स्कीम दिसंबर से शुरू हो गई है और अगले 6 महीनों तक चलेगी। योजना का लाभ ट्रैवल एजेंट को नहीं, बल्कि उन यात्रियों को होगा जिन्होंने IRCTC में ई वॉलेट अकाउंट बना रखा है या बनाएगा।
इस तरह IRCTC अकाउंट से लिंक करें आधार
सबसे पहले अपना IRCTC अकाउंट लॉग इन करें। इसके बाद MY Profile पर जाएं। यहां दिए गए विकल्प Aadhar KYC पर Click करें। पेज पर खुलने वाले कॉलम में अपना Aadhar नंबर डालें।
Submit करते ही आधार से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर verify code आएगा। Verify code डालते ही आपके IRCTC अकाउंट से आपका आधार लिंक हो जाएगा। अब आप आप MY Profile पर जाकर Profile Update पर जाएं। यहां आप देख पाएंगे कि आपके IRCTC अकाउंट से आधार नंबर लिंक हो चुका है।
Updated on:
29 Jan 2018 03:44 pm
Published on:
29 Jan 2018 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
