
जयपुर
राजधानी में झोटवाड़ा के ट्रायटन मॉल में वेलेंटाइन डे के दिन प्रेमिका पर तेजाब डालने वाले आरोपित को पुलिस ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार कर लिया। बता दें की घटना के दौरान आरोपी के हाथ झूलस गए थे और तभी से ही आरोपित का सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिसके बाद आज सुबह अस्पताल से छुट्टी मिलते ही पुलिस ने मेहबूब को गिरफ्तार कर लिया। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को प्रेमी मेहबूब खान मॉल में पहुंचा था और महिला पर तेजाब उड़ेल दिया था। घटना में महिला के अलावा आरोपी व बीचबचाव के लिए आई एक महिला सफाईकर्मी भी झुलस गई। महिला इसी मॉल में स्थित सिनेमाहॉल में हाउस कीपिंग का काम करती थी। जो की इस घटना के दौरान महिला का आधा चेहरा व गला झुलस गया था।
सूचना के मुताबिक मेहबूब को गिरफ्तार करने के बाद तस्दीक करके तेजाब बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। एसीपी आश मोहम्मद ने बताया कि पहले भी दो पत्नियों को तलाक दे चुका हैं। आरोपी मेहबूब मूलतः सीकर के पाटण का रहने वाला बताया जा रहा हैं।
आपको बता दें कि राजधानी के झोटवाड़ा में वैलेंटाइन डे पर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर इसलिए तेज़ाब उड़ेल दिया क्योंकि उसने निकाह करने से इनकार कर दिया था। घटना में महिला के अलावा आरोपी व बीचबचाव के लिए आई एक महिला सफाईकर्मी भी झुलस गई थी। इतना ही नहीं प्रेमी उसका पीछा करता हुआ मॉल पहुंचा गया था और प्रेमिका पर तेज़ाब उड़ेल दिया। आरोपी ने बोतल फोड़कर प्रेमिका की हत्या का भी प्रयास किया था लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और धुनाई कर दी। जिसके बाद आज पुलिस ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
20 Feb 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
