
Jaipur Art Week 2025: जयपुर आर्ट वीक का चौथा दिन आर्ट लवर्स के नाम रहा। यहां कलाप्रेमियों ने न सिर्फ पेंटिंग्स की बारीकियां सीखी, बल्कि अपने अनुभवों को कहानी में ढालना भी सीखा। गोलछा में स्टोरी मेकिंग वर्कशॉप हुई तो जेकेके में ब्लू प्रिंट का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी हुआ। क्यूरेटर्स टूर को कलाकारों ने खूब एंजॉय किया।
पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ओर से जयपुर आर्ट वीक राजस्थान पत्रिका के सपोर्ट से आयोजित हो रहा है। 'आवतो बायरो बाजे: द थंडर्स रोर ऑफ एन एंपेंडिंग स्टोर्म' थीम पर हो रहे कार्यक्रम को कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं जैसे लिवरपूल बाइनियल, ब्रिटिश काउंसिल, एमबसेड द फ्रांस के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आठ दिवसीय जयपुर आर्ट वीक में दुनियाभर के 30 से ज्यादा कलाकार भाग ले रहे हैं। आर्ट वीक का समापन 3 फरवरी को होगा।
सुबह 10 बजे गोलछा सिनेमा में 'बाइस्कोप वर्कशॉप: विनायक मेहता को बताइए और बनाइए अपनी कहानी' का आयोजन हुआ। इसमें लोगों ने अपने जीवन से जुड़े अनुभव बताए और विनायक मेहता ने इसे कहानी की स्क्रिप्ट में तब्दील करना सिखाया। उन्होंने कहानी लेखन के बेसिक और कहानी को मोड़ देने की बारीकियों के बारे में चर्चा की। यहां पर हर उम्र के लोग कहानी बताने और बनाने में जुटे रहे। विनायक मेहता ने कलाप्रेमियों को बाइस्कोप के इतिहास से लेकर इसकी फिल्म मेकिंग तक का प्रोसीजर बताया। साथ ही उन्होंने अपनी—अपनी यूनीक स्टोरी लिखने के आइडियाज शेयर किए।
वहीं दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक जवाहर कला केंद्र के प्रिंट मेकिंग स्टूडियो में पूजा उधवानी की 'ब्लूप्रिंट स्टोरीज' वर्कशॉप हुई। जबकि शाम को आम्रपाली म्यूजियम में रिशव दत्ता का क्यूरेटर्स टूर है। इसमें कलाकारों के साथ ही आम लोग भी शामिल होंगे। शाम 5 से 6 बजे तक जेकेके की अलंकार गैलेरी में ब्रिटिश काउंसिल कलेक्शन की फिल्म स्क्रीनिंग होगी।
Published on:
30 Jan 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
