
Rajasthan Patrika Property Expo
जयपुर: नवरात्र में गृह प्रवेश करने वालों के लिए खुशखबर है। शहरवासियों के लिए राजस्थान पत्रिका एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। द ग्रैंड मोती पैलेस में जयपुर का सबसे बड़ा प्रॉपर्टी एक्सपो 19 सितंबर से शुरू होगा।
राजस्थान पत्रिका की ओर से यह प्रोपेक्स 21 सितंबर तक होगा। प्रोपेक्स में लोग घर का सपना भी साकार करने के साथ कई इनाम भी जीतेंगे। साथ ही कई ऑफर्स भी मिलेंगे। जीएसटी के स्लैब में हुए बदलाव का फायदा भी एक्सपो में आने वाले ग्राहकों को मिलेगा। प्रोपेस के 12वें एडिशन में रियल एस्टेट की दुनिया के बड़े सितारे एक ही छत के नीचे नजर आएंगे।
तीन दिन तक चलने वाले इस एक्सपो में विदेश यात्रा, एलईडी टीवी, फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन जैसे आकर्षक इनामों की बारिश होगी। ऑन स्पॉट बुकिंग करने वाले ग्राहकों को बिल्डर्स और डेवलपर्स की ओर से विशेष छूट भी दी जाएगी। एक्सपो में आने वाले हर विजिटर के लिए कुछ न कुछ खास होगा। चाहे वो निवेशक हो, पहली बार घर खरीदने वाला हो या सिर्फ जानकारी लेने आया हो।
नवरात्र शुरू होने के साथ ही रियल एस्टेट मार्केट में बदलाव दिखना शुरू हो जाएंगे। यह सिलसिला आगे कई महीने तक चलेगा। एक्सपो में स्मार्ट होम्स, ग्रीन प्रोजेक्ट्स और लोकेशन फोकस्ड स्कीम्स को प्राथमिकता दी गई है।
टूर और थ्री मॉडल से प्रोजेक्ट्स को समझने में आसानी होगी। साथ ही फाइनेंसिंग एजेंसियों और लीगल एक्सपर्ट की ऑनसाइट मौजूदगी इंटीरियर डिजाइनर्स और वास्तु सलाहकारों से मुफ्त परामर्श मिलेगा।
Published on:
18 Sept 2025 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
