
फाइल फोटो
जयपुर। जयपुर में व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में गैंगस्टर योगेश सैनी ने स्वीकारा कि उसने ही गैंग के एक अन्य सदस्य दीपक सैन को जयपुर के व्यापारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए थे। दीपक ने ये नंबर गैंग की सदस्य सीमा उर्फ मैडम माया को दिए थे। सीमा ने नंबरों की तस्दीक करने के बाद बठिंडा जेल में बंद राजेन्द्र उर्फ जोकर के जरिये विदेश में बैठे रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ को दिए थे।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में योगेश ने कबूला कि वह पेंटर पिता के साथ अक्सर काम पर जाता था और उसे पता था कि कौन सा व्यापारी पैसे वाला है। ऐसे में वह नंबर लेकर गैंग के दीपक सैन को दे देता था। थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
उधर, पुलिस ने शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर लॉरेंस गैंग के गुर्गों को अदालत में पेश किया जहां से राजेन्द्र उर्फ जोकर और सीमा उर्फ मैडम माया को 13 दिसंबर तक रिमांड पर सौंप दिया है। जबकि गैंग के डेविल, दीपक व सचिन को जेल भेज दिया।
Updated on:
08 Dec 2024 08:37 am
Published on:
08 Dec 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
