
आरोपी गिरफ्तार (फोटो-पत्रिका)
जयपुर। लालकोठी थाना पुलिस ने जयपुर सेंट्रल जेल के चार बंदियों को फरार होने की साजिश को विफल कर पकड़ लिया। बंदियों ने पूरी साजिश जेल प्रशासन, पुलिस गार्ड, डॉक्टरों और बंदियों के परिजनों से मिलकर रची थी। इलाज के बहाने बंदियों को होटल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाकर महिला मित्रों और परिजनों से होटल में मिलवाना था। पुलिस ने पांच पुलिसकर्मी, चार बंदी और चार रिश्तेदारों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पांच पुलिसकर्मियों को डीसीपी हेड क्वार्टर देवेंद्र बिश्नोई ने सस्पेंड कर दिया।
डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 24 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केंद्रीय कारागृह से चार बंदी उपचार के लिए एसएमएस आए हैं। उनके फरार होने की बात सामने आई है। थानाधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि पुलिस गार्ड द्वारा रफीक, भंवरलाल, अंकित बंसल और करण गुप्ता पुलिस गार्ड के साथ एसएमएस अस्पताल में आए थे, जो अस्पताल से भाग गए।
इस पर पुलिसकर्मियों ने ओपीडी धनवंतरी सहित सभी जगह तलाश की, लेकिन बंदी नहीं मिले। पुलिस की गाड़ी में भी कोई व्यक्ति नहीं मिला। पुलिस ने तलाश शुरू कर रफीक और भंवरलाल को जालूपुरा थाना पुलिस ने और अन्य दो अंकित बंसल और करण गुप्ता को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। थानाधिकारी बन्नालाल के नेतृत्व में टीम ने पांच पुलिसकर्मियों, चार बंदियों और चार परिजनों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पांच पुलिसकर्मी जिनमें कोटपूतली बहरोड निवासी हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार (52), खैरथल तिजारा निवासी कांस्टेबल मनोज कुमार (46), कोटपूतली बहरोड निवासी कांस्टेबल दिनेश (31), सीकर निवासी कांस्टेबल अमित (31) और सीकर निवासी कांस्टेबल विकास (35) को गिरफ्तार किया।
भट्टा बस्ती निवासी रफीक उर्फ बकरी (40), जोबनेर निवासी भंवरलाल (33), सोनीपत-हरियाणा निवासी अंकित बंसल (33) और महेश नगर निवासी करण गुप्ता (29) को गिरफ्तार किया।
भट्टा बस्ती निवासी हिना (35), रमजान (30), सोनीपत हरियाणा निवासी आकाश बंसल (21) और राहुल (26) को गिरफ्तार किया।
Published on:
26 May 2025 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
