18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान में यहां पांच दिन में ही मंदिर निर्माण के लिए जमा हुए सवा तीन करोड़, इंस्पेक्टर ने आम खाकर ऐसे की मदद…

People Donate 3.25 Crore In Five Days For Temple: उनकी इस प्रतिज्ञा ने जनमानस में गहरी भावना जगाई और देखते ही देखते यह संकल्प शहर का स्वाभिमान बन गया।

इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा को मंदिर जीर्णोद्धार समिति में सरंक्षक भी बनाया गया है, फोटो - पत्रिका

Mango Viral Story: शहरवासियों की आस्था और संकल्प ने एक बार फिर मिसाल कायम की है। चौमूं के आराध्य श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शुरू की गई अभियान ने केवल तीन दिनों में नया इतिहास रच दिया। जहां शुरुआत एक सादा संकल्प से हुई, वहीं अब तक 3.25 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित की जा चुकी है।

अपने आप में अनोखी घटना, पांच दिन में ही आ गए करोड़ों

इस पुनीत कार्य की प्रेरणा बनी एक अद्भुत प्रतिज्ञा, जिसे थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने सार्वजनिक रूप से लिया। मंदिर प्रांगण में आयोजित पुजारीगणों की बैठक में उन्होंने घोषणा की कि जब तक मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये एकत्र नहीं हो जाते, वे अपने प्रिय फल आम का त्याग करेंगे। उनकी इस प्रतिज्ञा ने जनमानस में गहरी भावना जगाई और देखते ही देखते यह संकल्प शहर का स्वाभिमान बन गया।

यह भी पढ़ें:अहमदाबाद प्लेन क्रेश के बाद इस शहर के लोगों में अजीब दहशत, CM को लैटर लिखकर की ये मांग

एसएचओ के साथ 11 लोगों ने ली आम नहीं खाने की प्रतिज्ञा, ऐसे की जनता ने पूरी

थाना प्रभारी की घोषणा से प्रेरित होकर कुल 11 लोगों ने भी आम न खाने की प्रतिज्ञा ली। फिर तो जैसे शहर की आत्मा जाग उठी। व्यापारियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने दिल खोलकर सहयोग किया और सिर्फ तीन दिनों में सवा करोड़ रुपये से अधिक राशि मंदिर समिति को सौंप दी गई। इसके बाद भगवान को आम अर्पित कर थाना प्रभारी को आम खिलाकर उनका व्रत संपन्न करवाया गया।

यह भी पढ़ें: फ्री स्मार्ट फोन स्कीम बनी मददगार, गांव के श्रवण ने पास की NEET, भाजपा ने बंद की योजना : पूर्व सीएम

परिवार के बुजुर्ग की 50वीं पुण्यतिथी पर मंदिर के लिए की जमीन भेंट

इस पूरे अभियान के दौरान मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान करने वाला गोयल परिवार भी सुर्खियों में रहा। स्वर्गीय गणेश नारायण गोयल की 50वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों ने अपनी निजी भूमि मंदिर समिति को दान कर दी। यह भूमि अब मंदिर निर्माण का आधार बनेगी। इस अवसर पर एक जीर्णोद्धार समिति का गठन भी किया गया, जिसमें संरक्षक के रूप में थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा, सत्यनारायण बासावाले और डॉ. ओमप्रकाश धमोड़ को नामित किया गया। अध्यक्ष का पद मातादीन अग्रवाल को सौंपा गया। समिति ने जानकारी दी कि अब तक 3.25 करोड़ रुपये की राशि एकत्र हो चुकी है और बहुत जल्द मंदिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस राशि के अलावा लगातार लोग मंदिर के लिए राशि भेंट कर रहे हैं।