Mango Viral Story: शहरवासियों की आस्था और संकल्प ने एक बार फिर मिसाल कायम की है। चौमूं के आराध्य श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शुरू की गई अभियान ने केवल तीन दिनों में नया इतिहास रच दिया। जहां शुरुआत एक सादा संकल्प से हुई, वहीं अब तक 3.25 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित की जा चुकी है।
इस पुनीत कार्य की प्रेरणा बनी एक अद्भुत प्रतिज्ञा, जिसे थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने सार्वजनिक रूप से लिया। मंदिर प्रांगण में आयोजित पुजारीगणों की बैठक में उन्होंने घोषणा की कि जब तक मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये एकत्र नहीं हो जाते, वे अपने प्रिय फल आम का त्याग करेंगे। उनकी इस प्रतिज्ञा ने जनमानस में गहरी भावना जगाई और देखते ही देखते यह संकल्प शहर का स्वाभिमान बन गया।
थाना प्रभारी की घोषणा से प्रेरित होकर कुल 11 लोगों ने भी आम न खाने की प्रतिज्ञा ली। फिर तो जैसे शहर की आत्मा जाग उठी। व्यापारियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने दिल खोलकर सहयोग किया और सिर्फ तीन दिनों में सवा करोड़ रुपये से अधिक राशि मंदिर समिति को सौंप दी गई। इसके बाद भगवान को आम अर्पित कर थाना प्रभारी को आम खिलाकर उनका व्रत संपन्न करवाया गया।
यह भी पढ़ें: फ्री स्मार्ट फोन स्कीम बनी मददगार, गांव के श्रवण ने पास की NEET, भाजपा ने बंद की योजना : पूर्व सीएम
इस पूरे अभियान के दौरान मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान करने वाला गोयल परिवार भी सुर्खियों में रहा। स्वर्गीय गणेश नारायण गोयल की 50वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों ने अपनी निजी भूमि मंदिर समिति को दान कर दी। यह भूमि अब मंदिर निर्माण का आधार बनेगी। इस अवसर पर एक जीर्णोद्धार समिति का गठन भी किया गया, जिसमें संरक्षक के रूप में थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा, सत्यनारायण बासावाले और डॉ. ओमप्रकाश धमोड़ को नामित किया गया। अध्यक्ष का पद मातादीन अग्रवाल को सौंपा गया। समिति ने जानकारी दी कि अब तक 3.25 करोड़ रुपये की राशि एकत्र हो चुकी है और बहुत जल्द मंदिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस राशि के अलावा लगातार लोग मंदिर के लिए राशि भेंट कर रहे हैं।
Updated on:
19 Jun 2025 10:47 am
Published on:
19 Jun 2025 10:44 am