
Jaipur City बाजार तैयार, दुकानों में स्टॉक पूरा, नवरात्र में 9 दिन खरीदारी के विशेष संयोग, जानें किस दिन क्या संयोग
जयपुर। नवरात्र के साथ ही बाजार में खरीदारी के विशेष संयोग बन रहे है। इसे लेकर जयपुर के बाजारों में व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। होलसेल बाजार में खरीदारी जोरों पर शुरू हो चुकी है, जबकि रिटेल बाजार में दुकानें सज चुकी है। नवरात्र के साथ ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ेगी। इस बार नवरात्र में 9 दिन खरीदारी के विशेष संयोग बन रहे है, जेा सुख—समृद्धि लेकर आएंगे। वहीं व्यापारियों को इस साल 30 फीसदी व्यापार बढ़ने की उम्मीद है।
शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल प्रतिपदा पर 15 अक्टूबर को शुरू हो रहे है। इसके साथ ही बाजार में खरीदारी शुरू होगी। बाजार में भी कोरोना की मार खत्म सी हो चुकी है। दुकानदारों में भी उत्सवी माहौल नजर आने लगा है। व्यापारियों की मानें तो नवरात्र व त्योहारों के लिए व्यापारियों ने स्टॉक कर लिया है। त्योहारों को लेकर होलसेल बाजार में एक माह पहले से ही खरीदारी शुरू हो चुकी थी। शहर के कपड़ा बाजार से लेकर ज्वैलरी मार्केट सजकर तैयार है। बर्तन, किराना, ड्रायफ्रूट्स की दुकानें भी सजकर तैयार है। व्यापारी नवरात्र शुरू होने का इंतजार कर रहे है। हालांकि बाजार में अभी से खरीददारी की रौनक नजर भी आने लगी है।
बाजार में कहां क्या मिलेगा
1. कपड़े — हल्दियों का रास्ता में दड़ा मार्केट, सीकर हाउस, खजाने वालों का रास्ता के अलावा शहर के प्रमुख शॉपिंग मॉल्स, पुरोहितजी का कटला व लालजी सांड का रास्ता
2. ज्वैलरी — जौहरी बाजार, एमआई रोड, किशनपोल बाजार, टोंक रोड
3. ड्राइफ्रूट — दीनानाथजी की गली, मनीहारों का रास्ता
4. सजावटी सामान — नाहरगढ़ रोड
5. किराना — चांदपोल बाजार, गणगौरी बाजार व सूरजपोल मंडी
6. बर्तन — त्रिपोलिया बाजार
कब—कब खरीदारी के श्रेष्ठ मुहूर्त
17 अक्टूबर 2023 — राजयोग रात 8:31 से मध्यरात्रि 1:27 तक और रवियोग रात 08:31 से शुरू
18 अक्टूबर — सर्वार्थसिद्धि योग व अमृतसिद्धि योग सूर्योदय के साथ सुबह 06:31 बजे से शुरू होगा, जो रात 9:00 बजे तक रहेगा, रवियोग 9:00 बजे तक
19 अक्टूबर — रवियोग रात 9:04 बजे से शुरू
20 अक्टूबर — कुमारयोग सूर्योदय से रात 08:41 बजे तक, रवियोग रात 08:41 बजे तक, राजयोग रात 11:25 से अगले दिन सूर्योदय तक
21 अक्टूबर — त्रिपुष्कर योग शाम 7:54 बजे से रात 09:54 बजे तक
22 अक्टूबर — सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से शाम 6:44 बजे तक तक, रवियोग शाम 6:44 बजे से शुरू
23 अक्टूबर — सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय (प्रात: 06:35) से शाम 05:14 बजे तक, रवियोग सम्पूर्ण दिन—रात
24 अक्टूबर — रवियोग दोपहर 3:28 बजे तक फिर रवियोग इसी दिन शाम 6:26 बजे से अगले दिन सूर्योदय तक
खरीदारी लाएगी सुख-समृद्धि
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा का कहना है कि नवरात्र के साथ ही बाजार में खरीदारी के विशेष संयोग बन रहे है। विभिन्न योग—संयोग में खरीदारी सुख—समृद्धि लेकर आएंगी। धनतेरस से पहले ही बाजार में इन शुभ संयोग में धनवर्षा होगी।
35 फीसदी अधिक कारोबार की उम्मीद
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल का कहना है कि नवरात्र व त्योहारों को लेकर बाजार पूरी तरह तैयार हो चुके है। दुकानदारों में अपनी—अपनी दुकानों पर स्टॉक कर लिया है। दुकानदार त्योहार की खरीदारी एक माह पहले से ही करना शुरू कर देते है। पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में 30 से 35 फीसदी अधिक कारोबार होने की उम्मीद है।
कारोबार पकड़ेगा अधिक गति
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि ज्वैलरी में अभी से ही दिवाली के आॅर्डर आने शुरू हो गए है। बाजार में गोल्ड की लाइट वेट की नई डिजायन की ज्वैलरी की अधिक डिमांड आ रही है। इस बार उम्मीद है कि कारोबार अधिक गति पकड़ेगा। ज्वैलरी की बात करें तो पिछले साल की तुलना में इस बार 20 फीसदी अधिक कारोबार होने की उम्मीद है।
Published on:
11 Oct 2023 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
