
Worldwide Corona Case Increased to 120 Million, These Are Most Top 10 Infected Countries
जिला कलक्टर राजन विशाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। विशाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी -प्रथम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी- द्वितीय से वीकेन्ड कर्फ्यू, कन्टेनमेन्ट जोन, माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन, नियुक्त किए इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स, सैम्पलिंग व्यवस्था, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, ऑक्सीजन प्लांट आदि के संबंध में जानकारी ली एवं ऑक्सीजन प्लांट सहित आवश्यक चिकित्सा उपकरणों का समय -समय पर मॉकड्रिल करे।
राजन विशाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाए एवं ऑक्सीजन प्लांट पर जहा डीजल जनरेटर की व्यवस्था नही है वहां व्यवस्था की जाए। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज राजधानी क्षेत्र में लगवाने के बाद द्वितीय डोज कही अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लगवाई है, ऎसे व्यक्तियों के वैक्सीनेशन की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए आधार कार्ड या मोबाइल नम्बर से ट्रेस किया जाए ताकि डूप्लीकेशन की स्थिति ना रहे और उनके चिन्हीकरण से वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज से वंचित लोगों का वास्तविक आंकड़ा प्राप्त हो सकें। बैठक में चिकित्सा विभाग एवं जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर राजन विशाल ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने एसजेएमएम पोर्टल पर प्रकरणों को नियमित रूप से अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन प्रकरणों में मुआवजा राशि का समयबद्ध वितरण किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि इस अधिनियम की जानकारी के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशाला भी आयोजित की जाए।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं अभियोजन विभाग, पुलिस विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर लम्बित मामलों पर विचार-विमर्श किया तथा लम्बित मामलों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन को रोकने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन को रोकने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दो माह के लिये रणनीति बनाई जाए तथा वन विभाग, पुलिस विभाग, खान विभाग एक जुट होकर अवैध खनन की कार्यवाहियों को रोकने का प्रयास करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) इकबाल खान, वन विभाग, खनन विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।
Updated on:
19 Jan 2022 01:40 pm
Published on:
19 Jan 2022 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
