scriptJaipur Crime Dog seen carrying Narmund created sensation in village police revealed | Jaipur Crime: नरमुंड ले जाते दिखा श्वान, गांव में मची सनसनी, पुलिस ने किया खुलासा | Patrika News

Jaipur Crime: नरमुंड ले जाते दिखा श्वान, गांव में मची सनसनी, पुलिस ने किया खुलासा

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2023 11:52:07 am

Big News of Crime in Jaipur : जयपुर कनौता के ग्राम पंचायत रामसर पालावाला में जब श्वान एक नरमुंड को ले जाते दिखा तो पूरे गांव में सनसनी मच गई। उसके बाद क्या हुआ जानें।

jaipur_crime.jpg
Jaipur Crime
जयपुर में क्राइम की एक बड़ी खबर। जयपुर के कानोता ग्राम पंचायत रामसर पालावाला में शुक्रवार को श्वान एक नरमुंड को गांव के बीच ले जाने लगा तो ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। उसके बाद तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नरमुंड को कब्जे में लेकर धड़ की तलाश की। इस दौरान पुराने पंचायत भवन के पास बंद मकान से बदबू आने पर अंदर जाकर देखा गया तो 8-10 दिन पुराना सिर कटा शव मिला। FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। सूचना पर डीसीपी जयपुर शहर पूर्व ज्ञानचंद यादव, बस्सी एसीपी फूलचंद मीणा, बस्सी थानाधिकारी महावीर सिंह व कानोता थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

कपड़े और चप्पल के आधार पर भाई ने की शिनाख्त

पुलिस ने क्षेत्र के गुमशुदा व्यक्ति के परिजन को सूचना देकर मौके पर बुलवाया। मृतक की शिनाख्त लसाड़िया गांव निवासी विष्णु बैरवा (21 वर्ष) के रूप में हुई। भाई राजेश बैरवा ने कपड़े और चप्पल के आधार पर शिनाख्त की।

यह भी पढ़ें

सीएम गहलोत का ऐलान, कांस्टेबल प्रहलाद सिंह तंवर के परिजनों को राजस्थान सरकार देगी एक करोड़ रुपए

भाई ने कहा, 17 अगस्त से गायब है विष्णु

राजेश बैरवा ने बताया कि छोटे भाई विष्णु बैरवा को 17 अगस्त को दो युवक दोपहर करीब 1 बजे बाइक पर ले गए थे। उसके बाद से सम्पर्क नहीं हो पाया। गुरुवार को कानोता थाने में विष्णु की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने शव को मोर्चेरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस घर में शव मिला है, उस घर के लोग कई दिन से नदारद हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें

अपराधियों को सीएम अशोक गहलोत की चेतावनी, बोले - अपराध छोड़ें या फिर राजस्थान

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.