
हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश, पटरी पर शव फेंकने वाले 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला...(photo-patrika)
Jaipur Crime: राजधानी जयपुर में गलता गेट थाना क्षेत्र में एक किशोरी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके पिता की बैट से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर भाग गया।
पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक को रिश्तेदार के घर से हिरासत में लिया। वहीं, मृतक का एसएमएस हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। हत्या का शिकार 41 वर्षीय व्यक्ति था।
परिजनों ने बताया कि पीड़िता का पिता एक ठेके से शराब लेकर बेचता था। जस्सी सरदार उर्फ मद्दी नाम का युवक मंगलवार रात 10 बजे शराब लेने पहुंचा और पव्वा मांगा। आरोपी को उधार में शराब का पव्वा देने से मना कर दिया। तब आरोपी नजदीक खड़ी उसकी नाबालिग बेटी से अभद्रता करने लगा।
पिता ने विरोध किया तो झगड़ने लगा और वहां से चला गया। कुछ देर बाद आरोपी बैट लेकर आया और किशोरी के पिता के पीछे से सिर पर हमला कर दिया। हमले में पिता अचेत होकर गिर गया और आरोपी भाग गया।
परिजन रामगंज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से एसएमएस अस्पताल भेज दिया। एसएमएस अस्पताल पहुंचने पर पिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बुधवार को आरोपी की पहचान कर उसके एक रिश्तेदार के घर से हिरासत में लिया।
Published on:
18 Sept 2025 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
