
जयपुर. Jaipur Ropeway : आने वाले दिनों में राजधानी में धार्मिक पर्यटन को नए पंख लगेंगे। दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान मंदिर में सोमवार से रोप वे की शुरुआत हुई। इस मौके पर शहर के संत-महंतों ने पूजा अर्चना की। हवन के साथ ही अन्य अनुष्ठान हुए। सितंबर के आखिरी सप्ताह में भक्तों के लिए रोप वे शुरू कर दिया जाएगा। शारदीय नवरात्र में केबिन कार में बैठकर भक्त पांच मिनट में मुख्य मंदिर प्रांगण से अन्नपूर्णा माता मंदिर तक पहुंच सकेंगे।
खोले के हनुमान मंदिर नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बीएम शर्मा ने बताया कि इस दौरान महंत अलबेली माधुरी शरण, संत कौशल्यादास सहित अन्य संत-महंतों व बच्चों ने रोप वे में सैर भी की। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा सहित अन्य मापदंडों की जांच भी पूरी की गई है।
ये होगा किराया
17 करोड़ रुपए आई ऑटोमैटिक रोप वे की लागत
431 फीट की चढ़ाई होगी मुख्य मंदिर से अन्नापूर्णा माता मंदिर तक
150 रुपए होगा किराया, बुजुर्गों और पांच साल से कम बच्चों के लिए 75 रुपए
एक बार में 12 ट्रॉली में 72 यात्री कर सकेंगे सफर
मंगलवार-शनिवार के साथ नवरात्र में 25 हजार तक पहुंचते भक्त
समय की होगी बचत, बुजुर्गों को मिलेगी सहूलियत
Updated on:
12 Sept 2023 11:25 am
Published on:
12 Sept 2023 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
