3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: जयपुर को मिली बड़ी सौगात, खोले के हनुमान मंदिर में नवरात्र से पहले शुरू होगा रोप-वे

Jaipur Ropeway : आने वाले दिनों में राजधानी में धार्मिक पर्यटन को नए पंख लगेंगे। दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान मंदिर में सोमवार से रोप वे की शुरुआत हुई। इस मौके पर शहर के संत-महंतों ने पूजा अर्चना की।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Sep 12, 2023

photo_6339012850474923898_y.jpg

जयपुर. Jaipur Ropeway : आने वाले दिनों में राजधानी में धार्मिक पर्यटन को नए पंख लगेंगे। दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान मंदिर में सोमवार से रोप वे की शुरुआत हुई। इस मौके पर शहर के संत-महंतों ने पूजा अर्चना की। हवन के साथ ही अन्य अनुष्ठान हुए। सितंबर के आखिरी सप्ताह में भक्तों के लिए रोप वे शुरू कर दिया जाएगा। शारदीय नवरात्र में केबिन कार में बैठकर भक्त पांच मिनट में मुख्य मंदिर प्रांगण से अन्नपूर्णा माता मंदिर तक पहुंच सकेंगे।

खोले के हनुमान मंदिर नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बीएम शर्मा ने बताया कि इस दौरान महंत अलबेली माधुरी शरण, संत कौशल्यादास सहित अन्य संत-महंतों व बच्चों ने रोप वे में सैर भी की। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा सहित अन्य मापदंडों की जांच भी पूरी की गई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान को मिलेगी बड़ी सौगात, चंबल रिवरफ्रंट का उद्घाटन आज

ये होगा किराया
17 करोड़ रुपए आई ऑटोमैटिक रोप वे की लागत

431 फीट की चढ़ाई होगी मुख्य मंदिर से अन्नापूर्णा माता मंदिर तक

150 रुपए होगा किराया, बुजुर्गों और पांच साल से कम बच्चों के लिए 75 रुपए

एक बार में 12 ट्रॉली में 72 यात्री कर सकेंगे सफर

मंगलवार-शनिवार के साथ नवरात्र में 25 हजार तक पहुंचते भक्त

समय की होगी बचत, बुजुर्गों को मिलेगी सहूलियत

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड क्लास चंबल रिवर फ्रंट की एंट्री फीस सुनकर चौंक जाएंगे, क्रूज की सैर के लिए चुकानी पड़ेगी यह राशि