3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के ही लग गई गोली, हॉस्पिटल लेकर भागे रिश्तेदार

Rajasthan News: तैयब ने दो हवाई फायर किए। इस दौरान दुर्लभ मेवाती भी फायरिंग की तैयारी कर रहा था, तभी गोली चल गई और दूल्हे आसिफ की जांघ में जा लगी।

less than 1 minute read
Google source verification

घायल दूल्हा (फोटो: पत्रिका)

Groom Injured In Celebratory Firing:जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हे के पैर में गोली लग गई। घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना अलका सिनेमा के पीछे स्थित गार्डन में संजय नगर निवासी अब्दुल सत्तार के बेटे आसिफ के रिसेप्शन और बेटी के विवाह कार्यक्रम के दौरान हुई।

रात करीब 12 बजे भट्टा बस्ती निवासी तैयब, फैजान पठान और दुर्लभ मेवाती स्टेज पर पहुंचे। तैयब ने दो हवाई फायर किए। इस दौरान दुर्लभ मेवाती भी फायरिंग की तैयारी कर रहा था, तभी गोली चल गई और दूल्हे आसिफ की जांघ में जा लगी। अस्पताल में ऑपरेशन कर गोली निकाली गई।

घटना के बाद किसी पक्ष ने पुलिस को सूचना नहीं दी। शुक्रवार शाम को एसएमएस अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस को नहीं दी सूचना

शादी में गोली लगने के बाद पुलिस को सूचना देने की बजाय रिश्तेदार चुपचाप ही घायल दूल्हे को हॉस्पिटल लेकर चले गए। SMS हॉस्पिटल में मौजूद चिकित्सकों की टीम ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची। तब पुलिस मौके पर पहुंची और सारी जांच-पड़ताल करके मामला दर्ज किया। रिश्तेदारों ने बताया की हर्ष फायरिंग करने के बाद आरोपी रिश्तेदार भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की ये शादी हो रही VIRAL, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने के लिए दिया आवेदन