
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम में सियासी सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है। कांग्रेस के तीन पार्षद-उमरदराज, फरीद कुरैशी और नीरज अग्रवाल (अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं) को पुलिस ने नोटिस जारी कर 13 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह नोटिस जून 2023 में बीट सिस्टम को लेकर हुए विवाद के बाद दर्ज एक मामले से संबंधित है। जांच अधिकारी माणक चौक एसीपी पीयूष कविया ने बताया कि तीन पार्षदों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। प्राथमिकी में जिनके नाम हैं, उन सभी को बुलाया जाएगा।
जून, 2023 में तत्कालीन महापौर मुनेश गुर्जर और तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा के बीच बीट सिस्टम को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वर्मा ने राजकार्य में बाधा डालने, धमकी देने, अभद्र भाषा का उपयोग करने, महापौर के कक्ष में बंधक बनाने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाए। इसमें मुनेश गुर्जर, उप महापौर असलम फारुखी सहित 15 लोगों के नाम शामिल हैं।
मामले में अनुसंधान के बाद पुलिस यदि चालान पेश करती है, तो अभियोजन स्वीकृति की आवश्यकता होगी। राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति मिलने पर नगर पालिका एक्ट की धारा-39 के तहत इन पार्षदों का निलंबन हो सकता है, जिससे नगर निगम में राजनीतिक समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।
-अशोक सिंह, पूर्व विधि निदेशक
Updated on:
10 Nov 2024 09:20 am
Published on:
10 Nov 2024 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
