6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: ऐ भाई ये क्या,घर का कचरा सड़क पर …ठहरों, संस्कार तो जगाओ, कचरा फैलाने वालों की लाइव स्कैनिंग

जयपुर शहर को शहरवासी भी गंदा कर रहे हैं। विश्वास न हो तो इन फोटो को देख लें। हर फोटो से यही सवाल खड़ा होता है कि क्या ये लोग हमारे आस-पास के ही हैं। एकबारगी तो यही लगता है कि ये जयपुर के नहीं हो सकते। या फिर ये वे लोग हैं जिन्हें अपने शहर से प्यार ही नहीं। अगर सच्चा प्यार होता तो ऐसा आचरण नहीं दिखाते।

2 min read
Google source verification
निगमकर्मी ही फैलाते मिले कचरा, पत्रिका फोटो

निगमकर्मी ही फैलाते मिले कचरा, पत्रिका फोटो

Patrika Cleanliness Campaign: जयपुर शहर को शहरवासी भी गंदा कर रहे हैं। विश्वास न हो तो इन फोटो को देख लें। हर फोटो से यही सवाल खड़ा होता है कि क्या ये लोग हमारे आस-पास के ही हैं। एकबारगी तो यही लगता है कि ये जयपुर के नहीं हो सकते। या फिर ये वे लोग हैं जिन्हें अपने शहर से प्यार ही नहीं। अगर सच्चा प्यार होता तो ऐसा आचरण नहीं दिखाते। खुलेआम ऐसे संस्कार की पहचान नहीं करवाते। पर इन्हें झुठलाया भी नहीं जा सकता। बड़ी संख्या में सुबह लोग घरों से कचरा लेकर निकलते हैं और सड़क किनारे फेंककर आगे बढ़ जाते हैं।

गाड़ी का समय ही निश्चित नहीं तो क्या करें ?

राजस्थान पत्रिका की टीम ने ऐसे ही लोगों को अपने कैमरे में कैद किया जो शहर को गंदा कर रहे हैं। उनसे बात करने की कोशिश की। कुछ बोले तो कुछ चुपचाप आगे बढ़ गए। बातचीत में इन लोगों ने स्वीकार किया कि हूपर समय पर नहीं आता। घर में कचरा कब तक रखें ? महिलाओं ने तो यहां तक कहा कि नहाने और पूजा करने क बाद हम कचरा नहीं डाल सकते। हूपर का समय तय होना चाहिए।

यहां पहुंची पत्रिका टीम

  • शास्त्री नगर, जवाहर नगर, अजमेर रोड से लेकर जवाहर नगर बाइपास और आगरा रोड तक
  • हसनपुरा, घाटगेट, ब्रह्मपुरी, टोंक रोड, मानसरोवर, सांगानेर से लेकर अजमेर रोड तक

फैक्ट फाइल

-01 लाख रुपए तक वसूल किए जाते स्पेशल ड्राइव के दौरान
-23.10 लाख से अधिक वसूल किया है हैरिटेज निगम ने कैरिंग चार्ज जून में
-19 लाख रुपए वसूल किए बीते माह ग्रेटर निगम ने शहर को गंदा करने वालों से

जुर्माने का ये प्रावधान

आम व्यक्ति ने घर का कचरा सड़क पर फेंका तो - 100 रुपए
दुकानदार ने सड़क पर कचरा फेंका तो-1000 रुपए
रेस्टोरेंट और होटल का कचरा फेंकने पर-2000 रुपए
औद्योगिक प्रतिष्ठान का कचरा सड़क पर आया तो-5000 रुपए
हलवाई, चाट-पकौड़ी, फास्टफूड, गन्ने का रस व अन्य का कचरा सड़क पर आया तो-100 रुपए

टॉप शहरों ने ये अपनाया तरीका

कचरे से मालिक की पहचान:
इंदौर नगर निगम सड़क पर मिले कचरे को देखकर पहचान करता है और घर जाकर जुर्माना भी वसूलता है। यहां एक ऐप भी निगम ने विकसित कर रखा है, जिस पर शिकायत करने पर कचरा तुरंत उठता है।

लगाए सैंकड़ों कैमरे:
सूरत नगर निगम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। कमांड सेंटर से कचरा फेंकने वालों की निगरानी की जाती है। वीडियो के आधार पर चालान किया जाता है।
भेज रहे ई-चालान: अहमदाबाद महानगरपालिका ने शहर को गंदा करने वालों के घर ई-चालान भेजने शुरू किए हैं। गाड़ी के नम्बर के आधार पर ये चालान घर भेजे जाते हैं।

गंदगी फैलाने वालों का फोटो क्लिक करें और हमें भेजें

आप भी पत्रिका के स्वच्छता का संस्कार अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। कोई सड़क पर कचरा फेंकता नजर आए तो उनका चेहरा उजागर करते हुए फोटो लें और कचरे की लोकेशन के साथ हमें भेजें।
व्हाट्सऐप करें : 8005894373

संबंधित खबरें