21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिडिल क्लास की मौज: स्वीमिंग पूल वाले सस्ते फ्लैट्स दे रहा है आवासन मंडल, ये सुविधाएं अलग…

Jaipur Housing Board Schemes: सबसे बड़ी बात ये है कि मिडिल क्लास के लिए निकाली जा रही इस स्कीम के लोग स्वीमिंग पूल का आनंद भी ले सकेंगे।

2 min read
Google source verification

Jaipur Housing Board Schemes: राजधानी जयपुर समेत आसपास के शहरों में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर में प्रताप नगर और मानसरोवर इलाके में मिडिल क्लास और अपर क्लास के लिए आधुनिक सुविधाओं युक्त आवास लॉंच किए जा रहे हैं। जयपुर आवासन मंडल की ओर से जारी की जाने वाली इन स्कीम की जानकारी जल्द ही विभाग जारी करने की तैयारी कर रहा है। ये दो आवासीय योजना प्रताप नगर और मानसरोवर सेक्टर पांच में जारी की जा रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि मिडिल क्लास के लिए निकाली जा रही इस स्कीम के लोग स्वीमिंग पूल का आनंद भी ले सकेंगे।

प्रताप नगर और मानसरोवर की इन जगहों पर हो रही योजना लॉच

आवासन मंडल के अधिकारियों के अनुसार प्रताप नगर के सेक्टर नंबर 26 और मानसरोवर के सेक्टर पांच में दो नई योजनाएं लाई जा रही हैं। इनमें बड़ी संख्या में फ्लैट और अपार्टमेंट होंगे। जिन्हें मिडिल क्लास और अपर क्लास आसानी से खरीद सकेंगे। बताया जा रहा है कि उच्च आय वर्ग के लिए करीब अस्सी और मध्यम आय वर्ग के लिए करीब 150-160 फ्लैट तैयार होंगे।

यह भी पढ़ें : “रूला गई ये तस्वीर: नीरज के पार्थिव शरीर से लिपटी रही आयुषी, हर आंख हो गई नम”

पहली बार मिडिल क्लास वालों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

आवासन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार खास तरीकों से फ्लैट डवलप किए जा रहे हैं। मिडिल क्लास वालों के लिए भी सुविधाएं दी जा रही हैं। जिनमें दो बेहद ही खास हैं। पहली तो डबल पार्किंग और दूसरी है स्वीमिंग पूल की। इसके अलावा ग्रीन एरिया, पावर बैकअप, वाटर हार्वेस्टिंग, क्लब हाउस, फायर फाइटिंग सिस्टम, भूकंप रोधी निर्माण और 24 घंटे बिजली-पानी की सुविधा भी दी जाएगी। जल्द ही इसकी जानकारी साझा करने की तैयारी की जा रही है। आवासन मंडल की साइट पर इसके बारे में और ज्यादा जानकारी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : 1009 अफसरों में सबसे प्रेरणादायक कहानीः ब्रेल लिपि की मदद लिए बिना दृष्टि बाधित युवा दूसरे ही प्रयास में ऐसे बना IAS