13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साथ तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा JDA, इन योजनाओं में हैं 765 भूखंड, जानें आवेदन की डेट

JDA Housing Scheme : जेडीए एक साथ तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने जा रहा है। 12 मई को जेडीए में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा इन तीनों योजनाओं को लॉन्च करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
jda

जयपुर। जेडीए एक साथ तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च करने जा रहा है। 12 मई को जेडीए में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा इन तीनों योजनाओं को लॉन्च करेंगे। 13 मई से लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन योजनाओं में 765 भूखंड हैं। 12 जून तक आवेदन कर सकेंगे। पहले इन योजनाओं को जेडीए मार्च में ला रहा था, लेकिन रेरा में पंजीयन न होने की वजह से इनको लॉन्च नहीं किया गया। ये आवासीय योजनाएं दौलतपुरा, चाकसू और बस्सी में हैं।

योजना-----भूखंडों की संख्या-----आरक्षित दर (प्रति वर्ग मीटर)

गंगा विहार------233---------------14000

यमुना विहार------ 232------------15500

सरस्वती विहार------300----------11000

भूखंडों के ये होंगे आकार

-45 वर्ग मीटर तक

-46 से 75 वर्ग मीटर तक

-76 से 120 वर्ग मीटर तक

-121 से 220 वर्ग मीटर तक

-220 वर्ग मीटर से अधिक

यह भी पढ़ें : लो फिर आई अच्छी खबर, जयपुर में इन जगहों पर 3 और आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा जेडीए

योजनाओं की स्थिति

-गंगा विहार: जयपुर-आगरा हाईवे से 2.5 किमी दूर, कृषि अनाज मंडी, बस्सी के पीछे और बस्सी रेलवे स्टेशन के पास। योजना में 30 मीटर चौड़ी सडक़ पहुंच मार्ग के रूप में मिलेगी।

-यमुना विहार: चाकसू तहसील के काठावाला में यह योजना है। टोंक रोड के पास है। जयपुर एयरपोर्ट से 39 किमी दूर है।

सरस्वती विहार: दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में यह योजना है। बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी दूर और दौलतपुरा अंडरपास के पास और सीकर रोड से 6.1 किमी दूरी पर है।

ये कर चुका जेडीए

तीनों योजनाओं में सड़क बनवाने से लेकर भूखंडों के डिमार्केशन करीब 15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। सरस्वती विहार में तो काम भी शुरू हो गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग