
Illegal construction in Vidyadhar Nagar (Patrika Photo)
Jaipur News: राजधानी जयपुर में विद्याधर नगर के सेक्टर तीन में आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण चल रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने इसकी शिकायत कई बार जेडीए में की, फिर भी निर्माण जारी है। इससे व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
विद्याधर नगर शॉपिंग सेंटर, सेक्टर तीन संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र कुमार जैन ने बताया कि आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण कर रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी की जा रही है। व्यापारी जेडीए में आलाधिकारियों से मिलकर शिकायत भी कर चुके हैं। सेटबैक को भी कवर कर निर्माण कर लिया गया है।
कोर्ट ने भी आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक गतिविधि संचालित नहीं करने के निर्देश दिए हैं। फिर भी काम बंद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जेडीए ने काम रोकने के लिए नोटिस भी दिए और गार्ड भी बैठाया, अब गार्ड भी नजर नहीं आता है, काम चल रहा है। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने कहा कि मामले को दिखवाता हूं। काम अवैध होगा तो निश्चित रूप से रुकवाया जाएगा।
Published on:
11 Sept 2025 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
