
Jaipur International Airport (Patrika Photo)
Jaipur International Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की देरी अब यात्रियों के लिए आम परेशानी बन चुकी है। सोमवार को भी करीब आधा दर्जन फ्लाइट्स समय पर उड़ान नहीं भर सकीं, जिससे यात्रियों की आवाजाही प्रभावित रही।
बता दें कि अहमदाबाद से इंडिगो एयरलाइन की शाम 7:30 बजे पहुंचने वाली फ्लाइट करीब एक घंटे देरी से उतरी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की शाम 7:20 बजे आने वाली फ्लाइट भी लगभग एक घंटे लेट रही।
इसी तरह, स्पाइसजेट की रात 9:50 बजे जयपुर पहुंचने वाली फ्लाइट भी निर्धारित समय से एक घंटे बाद आई। इसके अलावा, इंडिगो की सूरत और मुंबई से आने वाली फ्लाइट्स आधा-आधा घंटे की देरी से जयपुर पहुंचीं।
केवल आने वाली फ्लाइट्स ही नहीं, बल्कि जयपुर से रवाना होने वाली कई उड़ानें भी समय पर नहीं निकल सकीं। शाम 6:55 बजे अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट और रात 8 बजे हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एक-एक घंटे लेट रहीं। वहीं, शाम 5:30 बजे बेंगलूरु और शाम 6 बजे कोलकाता जाने वाली फ्लाइट्स लगभग आधा-आधा घंटे की देरी से रवाना हुईं।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की लेट-लतीफी का मामला सामने आया हो। पिछले हफ्ते भी खराब मौसम और तकनीकी कारणों से कई उड़ानों में घंटों की देरी हुई थी, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही लंबा इंतजार किया और कुछ को कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी मिस करनी पड़ी थीं।
लगातार हो रही इस देरी को लेकर यात्री नाराज हैं और एयरलाइंस पर समय प्रबंधन में लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि खराब मौसम, एयर ट्रैफिक और तकनीकी कारणों से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, लेकिन समय रहते प्रबंधन नहीं सुधरने पर यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
Published on:
09 Sept 2025 07:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
