9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jaipur: जयपुर में दो और आवासीय योजना लॉन्च करेगा JDA, पाक विस्थापितों को भी मिलेंगे सस्ते प्लॉट

Jaipur News,: जेडीए दो और आवासीय योजनाएं लेकर आएगा। इसके अलावा पाकिस्तान विस्थापितों को भी भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

jda-5
जेडीए। फोटो: पत्रिका

जयपुर। जेडीए दो और आवासीय योजनाएं लेकर आएगा। इसके अलावा पाकिस्तान विस्थापितों को भी भूखंड आवंटित किए जाएंगे। गुरुवार को पब्लिक वर्क्स कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 87 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई।

जोन-11 के ग्राम नेवटा में 22.23 हेक्टेयर और ग्राम मानपुरा टीलावाला में 3.32 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना का मानचित्र अनुमोदन किया गया। इसके अलावा तहसील मौजमाबाद के ग्राम सीतारामपुरा में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर पाकिस्तान विस्थापितों, घुमंतु/अर्द्धघुमंतु, विमुक्तों के लिए आवासीय योजना लेकर आएगा। इसमें पाक विस्थापितों को 160 भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: जयपुर में सस्ता घर खरीदने का सुनहरा मौका, जेडीए ने 3 आवासीय योजनाओं की तिथि बढ़ाई

यहां होंगे काम

-खोरी रोपाड़ा की पटेल नगर आवासीय योजना में 7.09 करोड़ रुपए से चारदीवारी का निर्माण होगा।
-लांगड़ियावास राहोरी और नायला, जमवारामगढ़ में विकास व सड़क निर्माण कार्य पर 4.83 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-जोन-9 की विभिन्न निजी खातेदारी की अनुमोदित आवासीय योजनाओं में सड़क निर्माण पर 19.84 करोड़ और जोन-14 में 32.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे।


यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां आसमान छूने लगे जमीनों के भाव! दूसरे राज्यों के लोग भी निवेश में दिखा रहे रुचि, जानें क्यों