
जयपुर
जयपुर नगर निगम ( jaipur nagar nigam ) के 150 वार्डों के क्षेत्र का निर्धारण होने के बाद सरकार ने मंगलवार को गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया। नए वार्डों ( new 150 ward in jaipur ) में जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़ा वार्ड झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का वार्ड नम्बर 28 होगा, जिसकी जनसंख्या 28,182 है। दूसरे स्थान पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का वार्ड 61 है, जिसकी आबादी 27 हजार 30 है।
सबसे छोटा हवामहल विधानसभा क्षेत्र का वार्ड 145
वहीं सबसे छोटा वार्ड हवामहल विधानसभा क्षेत्र का वार्ड 145 है, जिसकी जनसंख्या 15709 है। इसके बाद सबसे छोटे वार्डों में दूसरे स्थान पर सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र का वार्ड 49 है, जिसकी आबादी 15 हजार 788 है। अब वार्डों की आरक्षण लॉटरी निकाली जाएगी।
यह है वार्डों की स्थिति
गजट नोटिफिकेशन के बाद 150 वार्डों ( jaipur ward news ) में 72 वार्ड ऐसे है, जिनकी जनसंख्या 20 हजार से भी कम है। इनमें सबसे अधिक वार्ड सांगानेर व विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, जिनकी संख्या 12-12 है। इसके अलावा हवामहल क्षेत्र में 11, किशनपोल में 7, आदर्श नगर व झोटवाड़ा में 5-5, मालवीय नगर में 8 और बगरू व सिविल लाइन में 6-6 वार्ड शामिल हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
28 Aug 2019 01:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
