8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PICS : ‘टेक्नोराज-2022’ में दिखा युवाओं का ज़बरदस्त टैलेंट, डिबेट से लेकर फैशन शो तक दिखाया जलवा

Jaipur National university TECHNORAAZ 2022 : पहले दिन एक्सप्रेशन, शेफ इन मेकिंग, एड मानिया, डीबेट, बैटल ऑफ बैण्ड, ग्रुप डांस कम्पीटीशन, ऑनलाइन गेम और फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहे। पहली बार र्स्माट फोन मूवी मेकिंग प्रतियोगिता को टेक्नोराज-2022 में जगह दी गई।

3 min read
Google source verification
Jaipur National university TECHNORAAZ 2022 Latest News and Updates

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में हो रहे टैलेंट महाकुंभ 'टेक्नोराज-2022' में प्रदेश भर से शामिल हो रहे युवाओं का जोश और उत्साह चरम पर है। इस दो दिवसीय आयोजन में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की 500 से ज्यादा टीमों के लगभग 10 हजार प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। स्टूडेंट्स यहां अपने तकनीकी, वैज्ञानिक व रचनात्मक कौशल का प्रर्दशन कर रहे हैं।


'टेक्नोराज-2022' के पहले दिन एक्सप्रेशन, शेफ इन मेकिंग, एड मानिया, डीबेट, बैटल ऑफ बैण्ड, ग्रुप डांस कम्पीटीशन, ऑनलाइन गेम और फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहे। पहली बार र्स्माट फोन मूवी मेकिंग प्रतियोगिता को टेक्नोराज-2022 में जगह दी गई।

इससे पहले समारोह का उद्घाटन जेएनयू के चांसलर डॉ संदीप बक्शी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। डॉ. बख्शी ने कहा कि कोविड के कारण पिछले 2 वर्षों के दौरान 'टेक्नोराज़' का आयोजन नहीं किया जा सका, लेकिन इस बार 'टेक्नोराज़-2022' का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्रों को एक बार फिर अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है।

डॉ. बख्शी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रतिभागियों को नवीन विचारों और सूचनाओं के एक उत्साही आदान-प्रदान का अवसर देते हैं। टेक्नोराज़ युवाओं द्वारा युवाओं के लिए एक मंच है और जिसमें उनमें कर्तव्य, जिम्मेदारी, अनुशासन और अपनेपन की भावना पैदा होती है, साथ ही भविष्य में चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करती है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन छात्रों को उनकी पसंद की घटनाओं में बड़े पैमाने पर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है और तकनीकी, सांस्कृतिक गतिविधियों और त्योहारों को बढ़ावा देने का एक मिशन भी है, ताकि युवाओं को ऐसी गतिविधियों के साथ आगे बढ़ाया जा सके। यह आयोजनों में भागीदारी के माध्यम से छात्रों में संगठनात्मक और प्रबंधकीय कौशल विकसित करने में मदद करता है।

पहली बार र्स्माट फोन मूवी मेकिंग प्रतियोगिता को टेक्नोराज-2022 में जगह दिया गया है। एक्सप्रेशन शो, शेफ इन द मेकिंग, एड मानिया, रोबो मैराथन, गेम ऑफ वेलर, डिबेट, बैटल ऑफ बैंड्स, ग्रुप डांस और फैशन शो में छात्रों ने अभूतपूर्व प्रतिभा दिखाई। विभिन्न विषयों के फैशन शो ने शानदार प्रदर्शन किया गया, वहीं दूसरी ओर समूह नृत्य और नृत्य की लड़ाई ने संगीत की धुनों के साथ मिलकर और मंत्रमुग्ध कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।