scriptJaipur New Police Commissioner Biju george joseph interview with patrika | 'मुझे पता है कौन से थाने में गड़बड़ी, नहीं सुधेरे तो कार्रवाई की जाएगी' | Patrika News

'मुझे पता है कौन से थाने में गड़बड़ी, नहीं सुधेरे तो कार्रवाई की जाएगी'

locationजयपुरPublished: Aug 02, 2023 01:44:44 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजधानी के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि शहर को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस को एक टीम बनकर मुस्तैदी से काम करना होगा। आमजन की जो अपेक्षा है, उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।

biju_george_joseph1.jpg

मुकेश शर्मा/जयपुर। राजधानी के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए बीजू जॉर्ज जोसफ का कहना है कि शहर को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस को एक टीम बनकर मुस्तैदी से काम करना होगा। आमजन की जो अपेक्षा है, उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा। यहां किस तरह का अपराध होता है, इसकी जानकारी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.