
जयपुर। अपकमिंग फिल्म 'दबंग-3' का रोमांटिक ट्रेक जब भी लोग सुनेंगे तो उन्हें जयपुर की खूबसूरती और यहां की हैरिटेज लोकेशन अट्रेक्ट करेगी। इस फिल्म में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा पर सोमवार को भी गाने की शूटिंग हुई। आमेर स्थित पन्ना-मीना कुंड पर दोनों एक्टर्स पर सीन फिल्माए गए।
मूवी 'दबंग-3' में साउथ के सुपर स्टार किच्चा सुदीप विलेन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान की पत्नी रज्जो का रोल अदा करेंगी। फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी। ये एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है। इसकी पहली दो फिल्में हिट रही हैं। दबंग 3 में सलमान खान यंग लुक में दिखेंगे। इसके लिए उन्होंने 8 किलो वजन कम किया है।
'दबंग 3' के निर्देशक प्रभुदेवा हैं और सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान इसके निर्माता हैं। इस फिल्म से ऐक्टर महेश मांजरेकर की बेटी साई भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि साई इस फिल्म में सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी।
Updated on:
20 Aug 2019 12:05 pm
Published on:
20 Aug 2019 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
